काबुल: अफगानिस्तान के अधिकारियों के मुताबिक तालिबान लड़ाकों ने एक पश्चिमी प्रांत में सुरक्षा चौकी पर हमला कर 11 जवानों को मार दिया है. फराह प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद नासिर मेहरी ने बुधवार को कहा कि आतंकी एक सुरक्षा चौकी में घुस गए और उन्होंने 11 जवानों को मार दिया तथा चार अन्य सैनिक घायल हो गए.
हमला मंगलवार रात पुश्त रोड जिले में हुआ. चार घंटे तक चली गोलीबारी में सेना के खिलाफ तोपों का इस्तेमाल किया गया. मेहरी ने कहा कि अफगान युद्धक विमान तैनात किये गये और 17 तालिबानी लड़ाकों को मार गिराया गया. पिछले गुरूवार को दक्षिण कंधार प्रांत में एक सैन्य परिसर में तालिबान के हमले में 43 जवान मारे गए.