ISIS आतंकियों के हमले में 2 सुरक्षा गार्डों की मौत

काबुल: अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादियों के हमले में कम से कम दो सुरक्षा गार्ड मारे गए और सैनिकों एवं आम लोगों सहित 10 लोग जख्मी हो गए. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने कहा कि प्रांत की राजधानी जलालाबाद में हुए हमले में मारे गए दोनों लोग खुफिया सेवाओं के सदस्य थे और इनमें से एक जलालाबाद खुफिया विभाग का निदेशक था. खोग्यानी ने बताया कि इस हमले की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक निजी टीवी स्टेशन की तरफ एक रॉकेट दागा गया और जब सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे तो दो बम विस्फोट हुए.

आईएस से जुड़े एक संगठन ने जलालाबाद मे एक स्थानीय टीवी और रेडियो स्टेशन पर हमले की जिम्मेदारी ली. संगठन का बयान इसकी आमक न्यूज एजेंसी की वेबसाइट पर भी डाला गया है. बयान में कहा गया, ‘‘इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने जलालाबाद सिटी में इनेकस रेडियो स्टेशन की इमारत पर रॉकेट से हमला कर उसे निशाना बनाया.’’ इस बीच, काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता बशीर मुजाहिद ने कहा कि अफगान राजधानी में हुए एक बम धमाके में कम से कम तीन लोग जख्मी हो गए.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के एक कंटेनर में विस्फोटक रखे हुए थे. किसी संगठन ने उस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पूर्वी लोगार प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक कबायली नेता सहित दो लोगों को मार गिराया. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता सलीम शेख ने यह जानकारी दी. यह हमला शुक्रवार (1 दिसंबर) शाम लोगार के मोहम्मद आगा जिले में हुआ.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts