संसद के शीतकालीन सत्र का आज (बुधवार) तीसरा दिन है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के सांसद ने संसद में शून्यकाल का नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद छाया वर्मा ने राज्यसभा में छत्तीसगढ़ से धान की खरीद और आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर शून्यकाल नोटिस दिया है।
Congress MP Anand Sharma raises the issue of withdrawal of SPG cover to party leaders Sonia Gandhi, Manmohan Singh, Rahul Gandhi & Priyanka Gandhi Vadra, in Rajya Sabha. Says "We urge govt that issues of security of our leaders have to be beyond partisan political considerations" pic.twitter.com/Tkr2WXWnpO
— ANI (@ANI) November 20, 2019
इससे पहले संसद के दूसरे दिन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई और जम्मू-कश्मीर में लगातार पाबंदियों को लेकर विभिन्न दलों के सदस्यों ने हंगामा किया। इस हंगामे के कारण मंगलवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाए। इसी बीच वाम, कांग्रेस और अन्य दलों के सदस्यों ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर सोमवार को हुई पुलिस की कथित कार्रवाई और पांच अगस्त को जम्मू- कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से वहां लगातार जारी पाबंदियों का मुद्दा उठाने का प्रयास किया।