JAC 8th Results 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 8वीं कक्षा का रिजल्ट ( Jharkhand Class 8 Result 2020 ) जारी कर दिया है। इसमें इस बार कुल 5,03,862 बच्चों ने परीक्षा दी। इनमें से 4,61,513 बच्चों (91.60%) ने परीक्षा पास की, जबकि 42,349 परीक्षा में फेल हो गए। जैक द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार 19.62 फीसदी (100981) बच्चों ने ए-प्लस ग्रेड लाया है, जबकि 38.84 फीसदी (199871) बच्चों को ए ग्रेड आया है। वहीं, बी-ग्रेड से 20.03 फीसदी (103059) और सी-ग्रेड से 11.19 फीसदी (57602) बच्चों ने परीक्षा पास की।
रिजल्ट डायरेक्ट स्टूडेंट्स नहीं देख सकते। उनके स्कूल के प्रिंसिपल jacresultonline.com पर जाकर अपनी लॉग इन डिटेल्स से रिजल्ट निकाल सकते हैं।
जिलेवार रिजल्ट
जिलावार आंकड़ा देखा जाए, तो सिमडेगा के बच्चों ने 92.32 फीसदी सफलता के साथ बाजी मारी है। दूसरे नंबर पर 92.32 फीसदी के साथ पाकुड़ के बच्चे रहे, तीसरे पर 92.08 फीसदी के साथ सरायकेला खरसावां के बच्चे, चौथे पर 92.06 फीसदी के साथ गिरिडीह के बच्चे और पांचवें स्थान पर 92.04 फीसदी के साथ कोडरमा के बच्चे रहे। वहीं, राजधानी रांची के 91.44 फीसदी बच्चे इस बार उतीर्ण हुए।
ग्रेड वाइज रिजल्ट
80 फीसदी या उससे ऊपर (A+ ग्रेड)- 100981 स्टूडेंट्स (19.62 फीसदी)
60 फीसदी से 80 फीसदी से कम तक (A ग्रेड)- 199871 स्टूडेंट्स ( 38.84 फीसदी)
45 फीसदी से 60 फीसदी से कम तक (B ग्रेड)- 103059 स्टूडेंट्स ( 20.03 फीसदी)
33 फीसदी से 45 फीसदी से कम तक (C ग्रेड)- 57602 स्टूडेंट्स ( 11.19 फीसदी)
33 फीसदी से कम (D ग्रेड) – 42349 स्टूडेंट्स ( 8.23 फीसदी)
मंगलवार को जारी किया गया था 9वीं का रिजल्ट
9वीं में 97.42 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। कुल 4.17 लाख परीक्षार्थियों में से 2.12 लाख लड़कियां और 1.98 लाख लड़के सफल रहे। सबसे अधिक सफलता कोडरमा के बच्चों को मिली है। दूसरे स्थान पर गिरिडीह और तीसरे स्थान पर बोकारो के छात्र रहे। कोडरमा में पास का प्रतिशत 99.38 रहा, जबकि गिरिडीह का 99.20 प्रतिशत और बोकारो का 98.45 प्रतिशत रहा। सबसे पीछे पश्चिमी सिंहभूम रहा, यहां 94.24 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें