कर्मकांडी,पुजारी ज्योतिषों को भी राहत देने की जरूरत :-
सर्व ब्रह्मण महासभा ने केंद्र और राज्य सरकार से की मांग की
जयपुर 1 अप्रैल, कोरोना के चलते हुए लाकडाउन के बाद कर्मकांडी,पूजा पाठ करने वाले पुजारियों,मंदिरो में सेवा पूजा करने वाले और ज्योतिषों को भी इस संकट के समय में बड़ी समस्या आ रही है ! सर्व ब्रह्माण महासभा ने केंद्र और राज्य सरकार से इन्हें स्पेशल राहत पेकेज देने की माँग की है !
Rajasthan Govt is committed to provide relief to ppl affected by the lockdown due to #Coronavirus. We have taken a number of measures to take care of ppl in this time of crisis.Our priority is to save lives,& also to ensure nobody goes hungry anywhere in state.#राजस्थान_सतर्क_है pic.twitter.com/Bu70BAuLpU
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 31, 2020
महासभा के उपाधक्स्य दिनेश शर्मा ने बताया की यह वर्ग इस समय बड़ा परेशान है क्योंकि सरकार ने जो राहत पैकेज दिए उसमें किसान,वीपीएल,मज़दूर सहित कई केटेगिरी बना रखी है जिसमें समाज का यह वर्ग नहीं आ रहा है परंतु इस की आय रोज़ होने वाले पूजा पाठ से होती है लाँकडॉन में कर्मकांड, पूजा पाठ आदि कार्य बंद है इससे इस वर्ग के सामने जीवन यापन का संकट आ गया है महासभा के अधक्षय पंडित सुरेश मिश्रा के पास लगातार पूरे देश से फ़ोन आ रहे है की इस वर्ग के लिए सरकार से राहत दिलाए ! मिश्रा ने आश्वस्त किया है की केंद्र और राज्य सरकार तक आपकी मांग पहुँचाएगे ! साथ ही महसभा ने निर्णय लिया है की पुरे देश की महसभाएँ भी उन्हें भोजन सामग्री सहयोग करे !
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।