लोकडाउन 2: होम डिलीवरी पर सरकार सख्त जल्द बनेगी गाइडलाइन

दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। दिल्ली सरकार ने 20 अप्रैल को ई-कामर्स सेवाएं शुरू करने से पहले मुख्य सचिव को इस बाबत गाइडलाइन जारी करने को कहा है। गाइडलाइन में कंपनियों और होम डिलीवरी करने वाले डिलीवरी ब्वॉय के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, उनके कारण कोरोना संक्रमण न फैले।

लॉकडाउन-2 के दौरान सरकार आगामी 20 अप्रैल से कई सेवाओं में राहत देने जा रही है। छूट वाली श्रेणी में ई-कॉमर्स को भी शामिल किया जागएा। ये कंपनियां होम डिलीवरी की सेवाएं देती है, मगर जिस तरह से दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव मिला है, उससे सरकार की चिंता बढ़ गई है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक, 20 अप्रैल को जिन क्षेत्रों में छूट दी जा रही है, उसे लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन बहुत अच्छी है। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए गाइडलाइन को लागू किया जाएगा। गाइडलाइन में पूरी डिटेल दी गई है। दिल्ली के परिप्रेक्ष्य में इसका कैसे पालन किया जाएगा, ताकि सभी को सुरक्षित रखा जा सके। इस बाबत मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव बताएंगे कि लाइडलाइन को कैसे लागू किया जा सकता है। इसमें डिलीवरी ब्वॉय को भी शामिल किया गया है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कॉलोनियों में डिलीवरी ब्वॉय के प्रवेश पर पाबंदी
पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई कॉलोनियों ने अपने स्तर पर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जैसे डिलीवरी ब्वॉय के हाउसिंग सोसाइटी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कहीं तो कॉलोनी में बैरिकेड लगा दिए गए हैं। अगर किसी का सामान आया है तो वह खुद बैरिकेड तक जाकर अपना सामान लेगा। हिन्दुस्तान टीम ने शुक्रवार को ऐसे ही कुछ इलाकों का जाएजा लिया….

गलियां लोहे के तारों से बंद कीं
दिल्ली के मूंगा नगर की गलियों में लोगों ने लोहे के तार और रस्सियां डालकर रास्ते बंद कर दिए हैं। इन रस्सियों पर पोस्टर चस्पा हैं, जिन पर लिखा है कि बाहरी व्यक्तियों का अंदर आना मना है। अगर किसी ने ऑनलाइन सामान मंगाया है तो उसे गली पर ही रूकना होगा। जिसका सामान है, वह गली तक जाकर सामान लेगा। मगर बाहर के व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे लॉकडाउन का पालन करने में भी मदद मिल रही है। जो लोग सुबह-शाम बेवजह टहलने निकल जाते थे अब उनकी आवाजाही भी नहीं हो रही है।

सब्जी विक्रताओं और डिलीवरी ब्वॉय का प्रवेश वर्जित
पूर्वी दिल्ली स्थिति पूर्वी विनोद नगर के निवासी भी सावधानी बरत रहे हैं। क्षेत्र की आरडब्ल्यूए और बीट कांस्टबेल ने बाहर से आने वाले फल-सब्जी बेचने वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। वहीं, स्थानीय लोगों को पुलिस और आरडब्ल्यूए समझा रहे हैं कि वे स्थानीय सब्जी-फल विक्रेताओं से ही खरीदारी करें। इसे लेकर चौक पर बोर्ड भी लगाया गया है। आरडब्ल्यूए के एक पदाधिकारी ने बताया कि हमने सक्रंमण की संभावनाओं को कम करने के लिए स्थानीय विक्रेताओं की पहचान कर 100 से अधिक टोकन वितरित किए हैं। खरीदारी के लिए सुबह 7 से दोपहर 12 बजे और शाम 5 से रात 9 बजे तक समय निर्धारित किया है। टोकन दिखाकर ही उन्हें प्रवेश मिलेगा। ऑनलाइन खरीददारी वालों के भी कॉलोनी में प्रवेश पर पाबंदी है। लोगों को खुद सामान लेने बाहर तक जाना पड़ता है।

डिलीवरी ब्वॉय में खौफ बढ़ा  
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले गोविंद पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय हैं। गोविंद ने बताया कि जब से एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय में कोरोना पॉजिटिव मिला है, तब से वह काफी डर गए हैं। हर वक्त नौकरी पर भी खतरा मंडरा रहा है। वह डिलीवरी करते समय काफी सावधानी बरत रहे हैं। उनका कहना है कि इस समय नौकरी और जान दोनों पर खतरा है। अगर काम नहीं करेंगे  तो नौकरी चली जाएगी। नौकरी जाने पर परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो जाएगा। उन पर माता-पिता और भाई-बहन की जिम्मेदारी है। वहीं, बाहर निकलने पर कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। परिवार वाले भी नौकरी पर जाने से रोकते हैं, मगर उन्हें परिवार के खर्च के बारे में भी समझाना पड़ता है।

घर का खर्च कैसे चलेगा 
त्रिलोकपुरी निवासी जयकिशन एक नामी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय हैं। जयकिशन ने बताया कि लॉकडाउन से पहले प्रतिदिन 15-20 ऑर्डर मिलते थे। मगर अब 3-3 दिन तक कोई ऑर्डर नहीं आता। जयकिशन बताते हैं कि अब नौकरी जाने का डर सता रहा है। कंपनी के पास भी काम नहीं है। परिवार में दो भाई पहले ही घर बैठ चुके हैं। ऐसे में पिताजी की सरकारी नौकरी और मेरी नौकरी के सहारे घर में राशन पानी चल रहा है। जय किशन का कहना है कि हर समय लगता रहता है कि किसी भी समय नौकरी चली जाएगी और चल भी रही है तो न जाने कब तक चलेगी।

सुरक्षाकर्मी के पास ऑर्डर छोड़ना पड़ रहा 
ऑनलाइन खाना सप्लाई करने वाली कम्पनी स्विगी में काम करने वाले सुधीर ने बताया कि वह कड़कड़डूमा में किराए के मकान में रहते हैं। इसी इलाके में ज्यादात ऑर्डर भी सप्लाई करता हूं। लॉकडाउन के चलते पहले ही रेस्त्रां में कम काम था। ऑर्डर न के बराबर आ रहे थे। पूरे दिन में वह 5 से 6 ऑर्डर ही सप्लाई कर रहे थे, लेकिन पिछले दो दिन में मात्र 5 ऑर्डर ही आए हैं। उन्होंने बताया कि आनंद विहार, सविता विहार, राम विहार जैसी कॉलोनियों में सुरक्षाकर्मी ही डिलीवरी ब्वॉय को अंदर नहीं जाने देते। सुरक्षाकर्मी के पास ही ऑर्डर छोड़कर जाने को कहा जाता है। कड़कड़डूमा गांव के मुख्य गेट पर ही एक कागज चस्पा कर दिया गया है, जिसमें डिलीवरी ब्वॉय के अंदर आने पर रोक लगाने की सूचना है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts