जयपुर पंडित सुरेश मिश्रा: भगवान परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में आज शाम को समाज बन्धू ने हर घर पर दीप जला रहे है

भगवान परशुराम जन्मोत्सव हर्षों उल्लास से मनायापरशुराम जी की हुई पूजा अर्चना सर्व ब्रह्मण महासभा ने घर-घर में दीप जलवाये कोरोंना से मुक्ति के लिए की प्रार्थना

जयपुर 25 अप्रैल ,कोरोना वाइरस के कारण चल रहे लाकडाउन के बिच ब्रह्मण समाज ने इस बार मुख्य समारोह सर्व ब्राह्मण महासभा की और से पूजा अर्चना का कार्यक्रम महासभा के कार्यलय पर बिधि बिधान से आयोजित हुआ ! इसमें सोसियल डिटेन्सिंग का पालन करते हुए मुंह पर मास्क बांध कर कोरोना से बचने का सन्देश भी दिया !

इस पूजा अर्चना के कार्यक्रम को फ़ेस बुक के माध्यम से लाइव किया गया ! शंख घंटे बजाकर परशुराम जयंती पर पहली बार सोसियल मीडिया के माध्यम से सभी ने अपने घरों पर बेठकर पूजा अर्चना के कार्यक्रम में शामिल होंये !महामंडलेशवर पुरुषोतम भारती के सानिध्य में सर्व ब्रह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्क्षय पंडित सुरेश मिश्रा ने सपत्नीक पूजा अर्चना की साथ ही भगवान से प्राथर्ना की इस कोरोना रूपी संक्रमण से हमारे देश को मुक्त करें ! इस अवसर पर महासभा के दिनेश शर्मा.तरुण भारती,नीलम मिश्रा, बाबूलाल शर्मा पूजा अर्चना में शामिल हुए ! शाम को महासभा के आह्वान पर समाज बंधु अपने अपने घरों पर दीप जलायेंगे

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts