जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी सूचना दी. ये एनकाउंडर हादीगाम इलाके (Hadigam Area) में हो रही है, जहां दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी सूचना दी. ये एनकाउंडर हादीगाम इलाके (Hadigam Area) में हो रही है, जहां दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना है. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu And Kashmir Police) और सेना ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी है. बता दें कि हादीगाम इलाके में कुछ दिन पहले भी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक पाकिस्तान समेत दो आतंकी मारे गए थे. इस इलाके में सेना और खुफिया विभाग लंबे समय से नजर रखे हुए है.
अपना गढ़ बनाने की कोशिश में लश्कर
कुलगाम में लश्कर अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के आगे उसकी एक न चल रही है. लगातार लश्कर के आतंकी मारे जा रहे हैं. जैश भी यहां अपनी पैठ बनाने की फिराक में था, लेकिन उसके कई बड़े कमांडर ढेर हो चुके हैं. इस साल अब तक कश्मीर घाटी में 59 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने दोजख की सैर पर भेज दिया है. जिसमें कई आतंकवादी पड़ोसी देश यानी पाकिस्तान से आए हुए थे.
इन जिलों में ढेर हुए सबसे ज्यादा आतंकी
जम्मू-कश्मीर पुलिस से जुड़े लोगों के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक श्रीनगर में चार पाकिस्तानी आतंकवादियों सहित 11 आतंकी मारे गए और चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पुलवामा जिले में सात विदेशियों सहित सबसे ज्यादा 27 आतंकी मारे गए. इसके बाद अनंतनाग (12), कुलगाम (11) और शोपियां (नौ) का नंबर आता है. कुलगाम में इस साल विदेशी आतंकी भी ढेर हुए हैं.
Mumbai | We are confident of winning 100 seats as Shivsena… Uddhav Thackeray had said let's have mid-term polls and everything will be clear.. who will win & who will lose: Shiv Sena leader Sanjay Raut pic.twitter.com/Iz044vpRs7
— ANI (@ANI) July 5, 2022
संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें