जम्‍मू-कश्‍मीर: उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती नजरबंद; धारा 144 लागू-मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

कश्‍मीर घाटी में कभी भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है. वहीं, कश्‍मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.

जम्‍मू-कश्‍मीर के हालात तनावपूर्ण हैं. इस बीच स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने श्रीनगर समेत कुछ जिलों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कर्फ्यू पास देने का अनुरोध किया है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कर्फ्यू पास जारी भी किए गए हैं.

ऐसी हलचलों के बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कश्‍मीर घाटी में कभी भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है. वहीं, कश्‍मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.

श्रीनगर में कर्फ्यू, धारा 144 लागू
5 अगस्त से श्रीनगर में धारा-144 लगा दी गई है, जो अगले आदेश तक लागू रहेगी. इस आदेश के मुताबिक भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाएगी और शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे. रैली या सार्वजनिक सभा आयोजित करने पर बैन लगा दिया गया है.

कश्मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित
कश्मीर के हालात को लेकर हर कोई चिंता में है. इस बीच कश्मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. श्रीनगर समेत कई इलाकों में पाबंदी लगा दी गई है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला नजरबंद
एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट में नजरबंद होने का दावा किया है. उन्होंने लिखा, मुझे लगता है कि मुझे आज आधी रात से नजरबंद कर दिया जाएगा और सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts