उत्तर कोरिया के मछुआरों को वापस भेजेगा जापान

टोक्यो: उत्तरी जापान में समुद्र से एक खस्ताहाल नौका से बचाए गए उत्तर कोरिया के दस में से छह मछुआरों को उनके देश वापस भेज दिया जाएगा. एक आव्रजन अधिकारी ने यह जानकारी दी. नौका पर सवार लोगों में से तीन को चोरी के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने जापान के दूरदराज के द्वीप से इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद चोरी करने की बात स्वीकार की थी. चोरी को उन्होंने तब अंजाम दिया जब उन्होंने कुछ देर के लिए अपनी नौका को वहां रोका था. संदेह है कि उन्होंने फ्रिज, टीवी सेट और यहां तक की दरवाजे के हत्थे भी चुराए.

उनकी टूटी-फूटी नाव होक्काइदो के द्वीप के निकट जलक्षेत्र में आ गई थी जिसके बारे में तटरक्षक बल को पता चला. इसमें दस लोग सवार थे. आव्रजन अधिकारी कोईची तानाका ने कल एएफपी को बताया कि होक्काइदो स्थित आव्रजन कार्यालय ने उन्हें उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उनमें से एक आदमी पेट संबंधी तकलीफ के कारण अब भी अस्पताल में भर्ती है.

उत्तर कोरिया की मछली पकड़ने वाली नौकाएं बड़ी संख्या में हर वर्ष जापान तट पर आ जाती हैं.

कुछ विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि देश वापस भेजने पर हो सकता है उन्हें जापान का जासूस बन जाने के संदेह में उत्तर कोरिया में फांसी दे दी जाए.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts