Jio ने यह कदम हाल ही में BSNL की घोषणा के बाद उठाया है। जियो ने किसी विशेष तारीख की घोषणा नहीं की है कि इस दिन तक इनकमिंग कॉल्स की वैधता लागू रहेगी। यह लॉकडाउन खत्म होने तक ज़ारी रहेगी।
Jio ने एक बार फिर अपने सब्सक्राइबर्स के लिए इनकमिंग कॉल की वैधता की समयसीमा आगे बढ़ा दी है। जी हां, कंपनी ने COVID-19 यानी कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते अपने सभी ग्राहकों के लिए इनकमिंग कॉल्स की वैधता को अब 3 मई तक एक्सटेंड कर दिया है। जियो ने यह कदम हाल ही में BSNL की घोषणा के बाद उठाया है। BSNL ने ऐलान किया था कि वह अपने सभी सब्सक्राइबर्स के लिए इनकमिंग कॉल्स की वैधता को 5 मई तक बढ़ा रही है। यही नहीं Airtel और Vodafone Idea ने भी अपने कम आय वाले ग्राहकों के लिए वैलिडिटी एक्सटेंशन की घोषणा की है। इन सब के अलावा यह चारों टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियां अपने-अपने ग्राहकों के लिए रीचार्ज का एक आसान रास्ता भी लेकर आई है, वो भी बिना घर से बाहर निकले और बिना स्टोर पर जाए।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान Jio सब्सक्राइबर्स के पास इनकमिंग कॉल्स आना ज़ारी रहेगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि वैधता की यह बढ़ी हुई समयसीमा किसी व्यक्ति व समूह विशेष के लिए नहीं है बल्कि यह सुविधा सभी जियो ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इसके विपरीत Airtel और Vodafone Idea की बढ़ी हुई इनकमिंग कॉल्स वैधता केवल कम आय के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है।
हालांकि, जियो ने किसी विशेष तारीख की घोषणा नहीं की है कि इस दिन तक इनकमिंग कॉल्स की वैधता लागू रहेगी। यह लॉकडाउन खत्म होने तक ज़ारी रहेगी।
एयरटेल इनकमिंग कॉल की बढ़ी हुई वैधता का ऑफर 3 करोड़ कम आय वाले सब्सक्राइबर्स को दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया 9 करोड़ उन लोगों को यह सुविधा दे रही है, जो कि फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं।
जियो की तरह बीएसएनएल भी उन सब्सक्राइबर्स की वैलिडिटी बढ़ा रही है, जिनका प्रीपेड प्लान लॉकडाउन के दौरान खत्म होने जा रहा है। कंपनी ने इस सुविधा को 5 मई तक बढ़ा दिया है।
हाल ही में, जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक प्रोग्राम का ऐलान किया था, जिसमें कंपनी का दावा था कि यूज़र्स दूसरों को प्रीपेड प्लान रीचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं। इस लॉकडाउन की वजह से कंपनी के स्टोर्स और रीचार्ज की अन्य दुकाने बंद पड़ी हैं, ऐसे में उन लोगों के लिए रीचार्ज कराना मुश्किल काम बन जाता है जो ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल नहीं करते। तो ऐसे में कंपनी का यह प्रोग्राम उन लोगों को लुभाएगा जो खुद का रीचार्ज ऑनलाइन करते हैं। वह पैसे कमाने के चक्कर में जरूरतमंदों का रीचार्ज कराने में मदद करेंगे। इस प्रोग्राम का इस्तेमाल आप JioPOS Lite app के जरिए कर सकते हैं, जिसे इस महीने ही लॉन्च किया गया है।
आपको बता दें कि इसकी तरह ही एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है, जिसमें दूसरों का रीचार्ज कराने पर आपको कैशबैक की सुविधा मिलती है। एयरटेल के इस प्रोग्राम का नाम है ‘Earn From Home’, वहीं, वोडाफोन आइडिया के इस प्रोग्राम का नाम है #RechargeforGood। एयरटेल के ऑफर में आपको रीचार्ज का 4 प्रतिशत कैशबैक मिलता है, वहीं वोडाफोन में 6 प्रतिशत।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।