जियो ने एक बार अपने ग्राहकों फायदा देने के लिए एक खास NEW WORK FROM HOME PLANS’ लॉन्च किs हैं, यह पूरे साल के लिए है जिसमें रोजाना 2GB डेटा मिलता है
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने एक बार अपने ग्राहकों फायदा देने के लिए एक खास NEW WORK-FROM-HOME PLANS’ लॉन्च किये हैं. इस समय देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है, सभी लोग अब घर से ही काम कर रहे हैं जिसमें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है. आइये जानते हैं Jio के नए वर्क फ्रॉम होम प्लान्स के बारे में.
Our local monitoring team from Gujarat, the #LockdownHeroes of Jio, have been working tirelessly to keep the people of Gujarat connected 24×7.
Stay safe. Stay connected.#WithLoveFromJio#StayHomeIndia #IndiaFightsCorona #CoronaHaaregaIndiaJeetega#JioTogether #JioDigitalLife pic.twitter.com/kBNekjXoZR
— Reliance Jio (@reliancejio) May 8, 2020
जियो का सालाना प्लान
जियो के इस सालाना प्लान की कीमत 2,399 रुपये है. इसमें ग्राहकों को रोजाना 2 GB डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है. इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा भी मिलती है. इतना ही नहीं इस प्लान के साथ जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे.
कंपनी के मुताबिक 2,399 रुपये वाला यह प्लान दूसरी कंपनियों के मुकाबले 33 फीसदी ज्यादा वैल्यू देता है. यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं. गौर करें तो इस प्लान की प्रभावी कीमत सिर्फ 200 रुपये प्रति महीने पड़ेगी, उस लिहाज से यह सस्ता प्लान साबित होता है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के पास पहले से 2,121 रुपये का एक सालाना प्लान है, लेकिन उसमें रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है. प्लान की वैलिडिटी 336 दिन है.
Meet Santu Mondal from #WestBengal. In these tough times, he is helping his town stay connected by recharging Jio numbers and earning income while doing so.
Download JioPOS Lite App to become a #JioAssociate. Earn more than a Thank You!#JioDigitalLife #DigitalIndia #JioTogether pic.twitter.com/Lq20bAToi8— Reliance Jio (@reliancejio) May 7, 2020
नए डेटा ऐड-ऑन पैक
इसके अलावा जियो ने नए डेटा ऐड-ऑन के तीन पैक भी पेश पेश किये हैं, जोकि सिर्फ डाटा के लिए हैं. जिसमें इसके 151 रुपये वाले पैक में 30 GB डेटा, 201 रुपये वाले ऐड-ऑन पैक में 40 GB डेटा और 251 रुपये वाले ऐड-ऑन पैक में 50 GB डेटा मिलता है. इन तीनों पैक की कोई लिमिट नहीं है. इन्हें कभी भी जरूरत पड़ने पर रिचार्ज किया जा सकता है.
आईडिया टीवी न्यूज :- लोकडाउन में बहतर से बहतर काम करने की कोशिश कर रहे है…
StayHome StaySafe India Fights Corona Use Headphone
Like,Share & Subscribe Jrur krna
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।