Jio का JioPOS Lite ऐप लॉन्च, घर बैठे पैसे कमाने का मौका

JioPOS Lite ऐप के जरिए से प्रत्येक 100 रुपये खर्च करने पर यूज़र्स 4.166 रुपये का कमीशन कमा सकते हैं, यानी रीचार्ज राशि का कुल 4.16 प्रतिशत।

Jio ने भारत में एक नया JioPOS लाइट कम्युनिटी रीचार्ज ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और यह किसी भी व्यक्ति को Jio पार्टनर बनने और अन्य जियो ग्राहकों के लिए प्रीपेड रीचार्ज करने और पैसे कमाने में मदद करता है। इस ऐप का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बड़ा सरल है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए डॉक्युमेंट्स की हार्डकॉपी की ज़रूरत नहीं होती और न ही इसे किसी प्रकार के फिज़िकल वेरिफिकेशन की ज़रूरत होती है। इस JioPOS Lite ऐप के जरिए जियो पार्टनर बनने के बाद, कोई भी यूज़र अन्य जियो ग्राहक के खातों को रीचार्ज कर सकता है और कमीशन कमा सकता है। बता दें कि आप पहले से मौजूद MyJio ऐप या Jio वेबसाइट के जरिए भी अन्य जियो प्रीपेड नंबरों का रीचार्ज कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको किसी प्रकार का कमीशन नहीं मिलता है।


JioPOS Lite ऐप अन्य नंबर रीचार्ज करने के लिए जियो साझेदारों को 4.16 प्रतिशत कमीशन देता है। इसमें एक पासबुक फीचर भी है, जिसके जरिए जियो साझेदार पिछले 20 दिनों में की गई कमाई और लेनदेन का ब्योरा देख सकते हैं। एक बार जब आप ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं और इसे आवश्यक अनुमति दे देते हैं, तो JioPOS Lite आपको रजिस्टर करने और जियो पार्टनर बनने के लिए कहता है। जियो पार्टनर बनने के लिए आपके पास जियो नंबर होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद, ऐप आपको अपने वॉलेट में पैसे लोड करने के लिए कहेगा। यूज़र यहां 500 रुपये, 1,000 रुपये और 2,000 रुपये तक भर सकते हैं। इसके बाद आप इन पैसों से अन्य जियो ग्राहकों का रीचार्ज करेंगे और आपको कमीशन मिलेगा। ऐप के जरिए से प्रत्येक 100 रुपये खर्च करने पर आपको 4.166 रुपये का कमीशन मिलेगा यानी रीचार्ज राशि का कुल 4.16 प्रतिशत।

ऐप जियो पार्टनर के लिए लोकप्रिय प्रीपेड रीचार्ज प्लान दिखाता है, जिससे उसे अपने दोस्तों, परिवार और ग्राहकों के लिए बेस्ट रीचार्ज प्लान ढूंढ़ने में मदद मिलती है। इसमें एक FAQ सेक्शन भी है, जहां सभी रीचार्ज की जानकारी उपलब्ध हैं। ऐप को सबसे पहले Dj Roy नाम के यूज़र ने DreamDTH पर देखा था।

JioPOS Lite ऐप को Google Play Store से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। अभी इसका iOS वर्ज़न उपलब्ध नहीं है।

बता दें कि अभी हाल ही में Airtel द्वारा भी ‘Earn From Home’ (घर से कमाओ) योजना शुरू की गई थी। इसमें यूज़र्स एयरटेल ऐप के जरिए से सुपरहीरो बनने का विकल्प देता है, जिसके जरिए यज़र ऐप के किए गए प्रत्येक रीचार्ज पर 4 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त कर सकता है। एयरटेल ऐप के अंदर एक बैनर है जो यूज़र्स को नए ‘अर्न फ्रॉम होम’ योजना की जानकारी देता है। इस पर क्लिक करने और सुपरहीरो के रूप में रजिस्टर करने से यूज़र हर रीचार्ज पर 4 प्रतिशत की कमाई कर सकता है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts