जोधपुर: आशाराम बापू की स्थिति काफी नाजुक AIIMS अस्पताल जोधपुर के lCU में इलाज करा रहे

वर्तमान में AIIMS अस्पताल जोधपुर के lCU में इलाज करा रहे आशाराम बापू की स्थिति काफी नाजुक है ।

15 दिन से अधिक AIIMS में भर्ती बापू की हालत में ज्यादा सुधार नहीं आया है । पिछले दिनों में करवाई AIIMS

की एंजियोग्राफी रिपोर्ट के अनुसार उनके हृदय में 3 गंभीर (text- 99%,90% और 75%) ब्लॉकेज हैं ।

AIIMS की Capsular Endoscopy रिपोर्ट के अनुसार छोटी आंत में अलसर है जिसके कारण काफी रक्तस्राव हो रहा है ।

लगातार रक्तस्राव के कारण 13 जनवरी से 26 जनवरी के बीच 7 बोतल खून चढ़ा है लेकिन फिर भी हीमोग्लोबिन का स्तर अभी तक सामान्य नहीं हुआ ।

शरीर का वजन भी बहुत तेज़ी से घट रहा है । इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके भक्तों ने फिर से न्याय की मांग की है

और साथ ही इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करने की अर्जी भी लगाई है ताकि जल्द ही उनकी हालत में सुधार हो ।

कई वर्षों से गंभीर बीमारियों से पीड़ित आशाराम बापू 10 वर्षो से अधिक एक झूठे मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं ।

इनकी बेल और जमानत की अर्जी को पहले भी कोर्ट ने काफी बार अकारण खारिज किया है ।

वर्ष 2021 में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कई दिनों तक ICU में उत्तम स्वास्थ्य के लिए संघर्ष कर रहे बापू को तब भी कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली थी ।

हमारे देश में जब आतंकवादियों के मानव अधिकारों का भी ध्यान रखा जाता है तो ऐसे में उम्मीद है 87 वर्षीय वयोवृद्ध और निर्दोष आशाराम बापू को भी कोर्ट जल्द ही राहत देगी ।

बता दें कि यौन शोषण के दोषी आसाराम वर्तमान में जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थितियों के कारण उसे महीने में एक या दो बार एम्स जोधपुर लाया जाता है। आसाराम बापू पर 2013 में 16 साल की एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया था और 2014 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts