बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्रा को हिमाचल प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। कलराज मिश्रा को आचार्य देवव्रत की जगह हिमाचल का राज्यपाल बनाया गया है। वहीं देवव्रत का ट्रांसफर गुजरात कर दिया गया है। कलराज भाजपा के दिग्गज नेता है। वे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं।
कलराज मिश्रा उत्तर प्रदेश के देवरिया लोकसभा सीट से संसद थे और उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया था। हालांकि, उन्होंने 75 वर्ष की उम्र पार करने पर 2017 में ही पद मंत्री पद छोड़ दिया था। मिश्र ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया था।
उधर आचार्य देवव्रत अब गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली की जगह लेंगे। आचार्य देवव्रत 12 अगस्त, 2015 से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का पद संभाल रहे थे।