आज पुलिस(Police) और एटीएस (ATS) की टीम तीनों आरोपियों से पूछताछ करेंगी. आरोपियों को पुलिस घटनास्थल पर भी लेकर जा सकती है और मौके से कुछ साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर सकती है.
लखनऊ. हिंदू समाज पार्टी (Hindu Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या (Kamlesh Tiwari Murder) के आरोपी मौलाना मोहसिन शेख, फैजान, और राशिद अहमद पठान को लेकर गुजरात एटीएस रात 2 बजे लखनऊ पहुंची. तीनों आरोपियों को अदालत ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज है.
आज यहां पुलिस और एटीएस की टीम तीनों आरोपियों से पूछताछ करेंगी. आरोपियों को पुलिस घटनास्थल पर भी लेकर जा सकती है और मौके से कुछ साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा सकता है. आरोपियों ने वारदात को किस तरह से अंजाम दिया इस पर पुलिस क्राइम सीन क्रिएट करवा सकती है.
Maulana Mohsin Sheikh, Faizan, & Rashid Ahmed Pathan, accused in #KamleshTiwari murder case brought to Lucknow from Gujarat. All three accused have been sent to police custody for 4 days by a court. pic.twitter.com/N5xhOTgO0S
— ANI UP (@ANINewsUP) October 22, 2019
बता दें कि गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) की टीम ने फरार दो आरोपियों को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी कमलेश पर गोली चलाने और चाकू मारने वाले बताए जा रहे हैं. डीआईजी (एटीएस) हिमांशु शुक्ला का कहना है कि इन दोनों ने ही कमलेश पर हमला किया था. आरोपियों के नाम अशफाक और मोइनुद्दीन हैं. इनकी गिरफ्तारी गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से हुई थी. एटीएस का कहना है कि ये दोनों पाकिस्तान भागने की कोशिश में थे. लेकिन उससे पहले ही वह गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़ गये.
यूपी ATS ने जारी की थीं दोनों आरोपियों की तस्वीर
कमलेश तिवारी हत्याकांड में शामिल दोनों मुख्य आरोपी शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद उर्फ फरीद की तस्वीर यूपी पुलिस ने सोमवार शाम को जारी की थीं. यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने कहा था कि हत्याकांड के दोनों आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को पकड़ने वाले को ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.