सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कंगना रनौत बोलीं-मानवता की जीत हुई

सुप्रीम कोर्ट (SC) के इस फैसले पर बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं. इस मामले में लगातार अपनी आवाज बुलंद करती रहीं कंगना रनौत ने भी ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है

नई दिल्ली: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट (SC) का फैसला एक्टर के परिवार के हक में आया है. सुशांत केस की जांच अब सीबीआई करेगी. सुप्रीम कोर्ट (SC) के इस फैसले पर बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन आ रहे हैं. इस मामले में लगातार अपनी आवाज बुलंद करती रहीं कंगना रनौत ने भी ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मानवता जीती.’

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मानवता जीती है, सुशांत सिंह राजपूत योद्धाओं में से हर एक को बधाई, पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की इतनी प्रबल शक्ति महसूस हुई, अद्भुत.’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

 

सुप्रीम कोर्ट (SC) ने सुशांत केस की जांच अब सीबीआई (CBI) के हाथों में आ गई है, जल्द ही सीबीआई की टीम मुंबई जांच के लिए रवाना होगी. सुप्रीम कोर्ट (SC) के इस फैसले से महाराष्ट्र सरकार, मुम्बई पुलिस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका सभी को बड़ा झटका लगा है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुप्रीम कोर्ट (SC) में याचिका दायर की थी कि बिहार में उनके खिलाफ दर्ज केस को मुंबई में ट्रांसफर किया जाए. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता के के सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत से पैसे लिए और उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया है. आईपीसी की धारा 341, 342, 380, 406, 420, 306 के तहत ये केस दर्ज हुआ है.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1295962044638756864

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts