‘साथ देने के लिए सभी का धन्‍यवाद’-DMK नेता कनिमोझी

नई दिल्‍ली : 2जी स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन घोटाले में गुरुवार को पटियाला हाऊस की विशेष अदालत द्वारा बरी किए जाने के फैसले के बाद डीएमके सांसद कनिमोझी काफी खुश नज़र आईं. इस फैसले के बाद कनिमोझी ने ‘सभी का धन्‍यवाद’ किया.

अदालत के फैसले को लेकर कनिमोझी सुबह ही अदालत पहुंच गई थीं. फैसले को लेकर अदालत में काफी भीड़भाड़ थी. द्रमुक और मामले में आरोपी रहे इन नेताओं के समर्थक बड़ी संख्‍या में अदालत के अंदर और बाहर मौजूद थे. सीबीआई विशेष न्‍यायाधीश ओपी सैनी ने फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया. इसके बाद कोर्ट के अंदर समर्थकों ने अपनी खुशी जाहिर की. अदालती फैसले के बाद कनिमोझी और अन्‍य कोर्ट रूम से बाहर आए. इस दौरान मीडिया ने उनकी प्रतिक्रिया लेनी चाही तो कनिमोझी ने सिर्फ इतना कहा कि ‘मैं उन सभी का धन्‍यवाद करना चाहती हैं, जो मेरे साथ खड़े रहे’. इसके बाद कनिमोझी को उनके समर्थकों ने अदालत परिसर के बाहर घेर लिया और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी करने लगे.दरअसल, पटियाला हाऊस स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने गुरुवार को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया. विशेष न्यायाधीश ओ.पी.सैनी ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर दोनों मामलों में बरी कर दिया.

कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के दौरान 2008 में दूरसंचार विभाग द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम के लाइसेंस आवंटन में कथित तौर पर अनिमितता हुई थी, जिसका 2010 में कैग की रिपोर्ट के बाद व्यापक स्तर पर खुलासा हुआ.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts