देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आज संक्रमित मरीजों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 4067 मामलों में से 3666 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 291 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और जबकि एक देश से बाहर जा चुका है. अबतक 109 लोगों की मौत हो चुकी है.
From tomorrow, ration will be distributed at 421 govt schools to the poor who don't have ration card in Delhi. Each person will get 4 kg wheat &one kg rice. We aim to give ration to 10 lakh such people & will take more food grains from the Centre if need arises:CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/W8mjmnu9tg
— ANI (@ANI) April 6, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण अब तक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 45 मौत हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 11 , तेलंगाना में सात , मध्य प्रदेश में 9, दिल्ली में 7, पंजाब में पांच, कर्नाटक में चार, पश्चिम बंगाल में तीन हुई हैं, जबकि जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो मौत हुईं. तमिलनाडु में तीन, आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है.
कोरोना के खिलाफ बीती रात पूरे देश ने सामूहिक एकता दिखाई. पीएम ने खुद भी दीप जलाकर कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी के साथ-साथ देश के कई नेताओं ने पीएम की अपील पर दीये जलाकर कोरोना की जंग के खिलाफ समर्थन किया.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।