दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप लोग परेशान ना हो। आपके घर तक जरूरी सामान पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। सभी आवश्यक चीजों की दुकानें खुलेंगी। मुख्यमंत्री ने बताया सरकारी कर्मचारी अपना आईकार्ड दिखाकर जरूरी काम के लिए निकल सकते हैं। दुकानदारों के पास आईकार्ड नहीं है, इसके लिए हम हेल्पलाइन नंबर जारी करने वाले हैं, जिस पर फोन करके ई-पास बनवाया जाएगा। हेल्पलाइन नंबर देर शाम तक जारी हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा आप लोगों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन बहुत जरूरी है। हम सब आपकी सेवा के लिए तैयार है। आप बस घर से बाहर ना निकले और पैनिक ना हो। हमारी पूरी तैयारी है। आपको जरूरी चीजें मिलेंगी।
Delhi CM Arvind Kejriwal: We will issues passes for those providing essential services, E-passes will be provided to those who need to open their shops and factories for these services https://t.co/VOaYgGbLnT
— ANI (@ANI) March 25, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक देश में इससे 11 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में मौत का दूसरा मामला सामने आया। वहीं, तमिलनाडु में भी एक मौत हुई है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गई।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में आज से लॉकडाउन शुरू हो गया है। यह लॉकडाउन 21 दिनों का है। पीएम मोदी ने मंगलवार रात लॉकडाउन की घोषणा करते हुए लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने को कहा। उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन कर्फ्यू जैसा ही होगा। हालांकि, जरूरी सेवाओं की चीजें पहले की तरह ही चलती रहेंगी। इसको लेकर गृहमंत्रालय ने छह पन्नों वाली गाइडलाइन भी जारी की है।
दिल्ली में एक विदेशी सहित 30 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा में 28 मामले सामने आए हैं जिनमें 14 विदेशी हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।