KKR vs MI IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया

पिछले साल की आईपीएल चैंपियन टीम ने मुंबई इंडियंस ने अपना आईपीएल 2020 का दूसरा मैच जीत लिया. मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 49 रन के भारी अंतर से हरा दिया.

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के एक मैच में बुधवार (23 सितंबर) को कोलकाता नाइराइडर्स को 49 रन से मात दी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 195 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता की टीम नौ विकेट पर 146 रन ही बना पाई और आईपीएल के 13वें सीजन का अपना पहला मैच हार गई। मुंबई की यह केकेआर के खिलाफ कुल 20वीं जीत है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को उनका शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया। कोलकाता की तरफ से पैट कमिंस 33, दिनेश कार्तिक 30, नितीश राणा 24 और इयोन मोर्गन ने 16 रन की पारी खेली। केकेआर के बिग हिटर आंद्रे रसेल भी 11 रन ही बना पाए। मुंबई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 30 रन देकर 2 विकेट, जेम्स पैटिंसन ने 25 रन देकर 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 32 रन देकर 2 विकेट, राहुल चाहर ने 26 रन देकर 2 विकेट और कीरोन पोलार्ड ने 21 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 195 रन बनाए। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 47, सौरभ तिवारी 21, हार्दिक पांड्या 18 और कीरोन पोलार्ड ने 13 रन बनाए। केकेआर की तरफ से शिवम मावी ने 32 रन देकर दो विकेट लिए। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत (15.50 करोड़ रुपये) पाने वाले विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 49 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं किया। सुनील रन ने 22 रन और आंद्रे रसेल ने 17 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव ने 39 दिए और उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला। इस मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।

20 ओवर में केकेआर का स्कोर 146/9, मुंबई ने 49 रन से दी मात

20 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन है। इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से मात दे दी है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts