टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर को सवांरने में विभिन्न कोचों के योगदान की सराहना की और कहा कि इन लोगों ने उनके खेल को समझा और उन्होंने उन्हें एक बेहतर खिलाड़ी बनने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान गैरी कर्स्टन और उनके करियर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की।
एबी डिविलियर्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कोहली ने गैरी कर्स्टन के साथ बिताए शुरुआती कुछ सेशन को याद किया। इस दौरान डिविलियर्स ने भी कर्स्टन की तारफी करते हुए बताया कि गैरी ने कैसे उन्हें खेल को समझने में मदद की। एबी ने साथ ही गैरी के बारे में कहा कि वह हमेशा से ही बहुत स्पष्ट थे जिसकी वजह से उन्हे काफी मदद मिली। एबी ने कहा, “जब मैं 19 साल का था, तब गैरी कर्स्टन के साथ मेरा एक सत्र था। मैं अपने जीवन में इसको कभी नहीं भूल सकता। मैंने उनके शब्दों को आज तक नहीं भूला।”
गैरी को लेकर कोहली ने कहा, “मैं कुछ लोगों को याद कर सकता हूं, जिन्होंने मेरे करियर में आगे बढ़ाने में मंदद की (जिनका बहुत प्रभाव था) … गैरी (कर्स्टन) स्पष्ट रूप से पहले कोच थे जिनसे मुझे भारतीय टीम में प्रवेश करने के साथ ही बातचीत करने का मौका मिला। उन्होंने मुझे सिर्फ सकारात्मक सलाह दी। मुझे फ्रंट फुट को ज्यादा ही आगे रखने की समस्था थी और मैं इस बारे में मैंने उनसे बात की। इस पर गैरी ने कहा- आपके सिर की पॉजिशन ठीक है और गेंद आपके पैड पर भी हिट नहीं हो रही हैं। तो फ्रंट फुट को लेकर क्यों चिंता कर रहे हैं? उनके पॉजिटिव फीडबैक ने मेरीहमेशा मदद की। यह सिर्फ चीजों को देखने का तरीका था।”
भारतीय कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर और मौजूदा कोच मार्क बाउचर के साथ पुराना अनुभव भी साझा किया। ये वाकया आईपीएल के पहले सत्र का है जब कोहली आरसीबी के लिए खेल रहे थे और उस समय तक उन्होंने भारत के लिए डेब्यू नहीं किया था। आईपीएल के पहले सीजन में मार्क बाउचर भी आरसीबी से जुड़े हुए थे।
कोहली ने पुरानी याद ताजा करते हुए कहा, “बाउचर मुझे नेट्स में ले जाकर शॉर्ट बॉल और बाउंसर्स पर खेलने की प्रेक्टिस करवाते थे। तब मार्क कहते थे कि अगर तुम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो आपको शॉर्ट बॉल खेलनी होगी वरना इसके बारे में भूल जाएं।”
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।