कोटा कोरोना: पीड़ित वउनके परिजनों की सेवार्थ कोटा मेडिकल कॉलेज परिसर में नि:शुल्क भोजन प्रसादी सेवा

विश्व हिन्दू परिषद , गणेश प्रखंड ,कोटा महानगर ,कोटा ज्ञानद्वार एजुकेशन सोसाइटी एवम इस्कॉन टेम्पल ,कोटा द्वारा   अस्पताल में भर्ती  कोरोना पीड़ित  मरीजो व उनके तीमारदारों को शुद्ध  आहार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ” निःशुल्क भोजन प्रसादी*” सेवा दिनांक 06/05/2021 से ” *कोटा मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल”परिसर में ब्लड बैंक के सामने,उपभोक्ता मेडिकल स्टोर के पास शुरू की गई  सेवा निर्बाध रूप से निरंतर जारी है*।

जिसमे कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ शुद्ध सात्विक भोजन प्रतिदिन प्रातः 10 से 11.30 एवम सांय 5 से 7.30 वजे तक ईश्वरीय वातावरण में वितरण / प्रदान किया जाता है_ । भोजन में रोगियों को ध्यान में रखते हुए  अलग से दलिया (न्यूट्रिशनल ) की भी व्यवस्था की जाती है |  कोरोना संक्रमितों व तीमारदारों हेतु मेडिकल कॉलेज में चल रही निःशुल्क भोजन प्रसादी सेवा मे  20।05।21 गुरुवार प्रातःकाल में 290संध्याकालमें 340 रोगियों/तीमारदारों को प्रसादी वितरण किया गया।इस्कॉन टेम्पल सेन्टर में भोजन प्रसादी तैयार करप्रसादी वितरण की व्यवस्था विश्व हिन्दू परिषद, प्रखंड के कार्यकर्ताओं व “कोटा ज्ञानद्वार एजुकेशन सोसाइटी” के प्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है|

प्रातः कालीन / संध्या कालीन व्यवस्था के दौरान प्रसादी निर्माण एवं वितरण व्यवस्था में श्री कैलाश जी सोनी,श्री परशुराम जी शर्मा,श्री रमेश जी नागर ,श्री नितिन जी पालीवाल,श्री सत्यदेव जी शर्मा,श्री पुरषोत्तम जी सेन,श्री शिवदत्त जी शर्मा,श्री योगेश जी विजय (ध्वज पताका वाले),श्री पवन जी सूद,श्री लक्ष्मण जी सांखला,श्री अरोड़ा जी (कृतिका मेडिकल वाले),श्री धनराज जी शर्मा,श्री दीपक जी सोनी,श्री रामेश्वर जी सेन,श्री राधेश्याम जी वशिष्ठ , श्री विजय जी नामा,श्री जगदीश जी मीणा  ,श्री दिनेश जी खंडेलवाल, श्री राधेश्याम जी वशिष्ठ, श्री कमल जी  चौरसिया  श्री हेमंत जी शर्मा ,श्री योगेश जी विजय ( ध्वज पताका वाले) , श्री मुकेश जी जोशी, श्री हेमंत जी शर्मा (पोहा वाले) , श्री धनराज जी शर्मा ,श्री कमल जी चौरसिया(केटरिंग वाले) श्री मनोज जी गांधी श्री लक्ष्मीचंद जी जांगिड़, का नियमित सहयोग प्राप्त हो रहा है ।विश्व हिन्दू परिषद , गणेश प्रखंडकेअध्यक्ष श्री दिलीप सिंह चौहान ने बताया की  निशुल्क भोजन प्रसादी सेवा के लाभार्थियों को  भोजन के साथ इस्कॉन टेम्पलकीओरसेभगवद गीता भी भेंट स्वरुप इच्छित लोगों को देने की व्यवस्था की गयी है | गत दिवसों में ताऊ ते तूफ़ान के कारण वर्षा के दौरान भी भोजन व्यवस्था जारी रही | अंदर वार्ड में जाकर भोजन के पैकेट वितरित किये | सम्पूर्ण हाड़ोती संभाग से आये  मरीजों एवं उनके तीमारदारों के लिए प्रारम्भ की गयी  ” *निःशुल्क भोजन प्रसादी*”  की सेवा आगेभी जारी रहेगी ताकि कोरोना महामारी से पीड़ित रोगियों को अपने भोजन दैनिक भोजन  व्यवस्था हेतु परेशान ना होना पड़े |

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts