कोटा कोरोना: के इस मंदिर में कोरोना भी विघ्न नही डाल पाया महादेव की कृपा…

भगवान श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर में द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर अनूठा भण्डारा| विगत आठ दिवस से जारी प्रतिदिन 551 भोजन पैकेट का वितरण | अब तक 4500 जरूरतमंदों तक पहुचाया भोजन | कम से कम 20000 जरूरतमंदों तक पहुंचाने को प्रतिबद्ध भक्त|

_कॉम्पिटिशन कॉलोनी, महावीर नगर स्थित भगवान श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के द्वितिय वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय विराट महोत्सव का आयोजन 21 अप्रैल को भजन संध्या एवम 22 अप्रैल को बीस हज़ार से अधिक भक्तों के लिए विशाल आम भंडारा आयोजित होना प्रस्तावित था । जिसमे वृन्दावन, मथुरा, काशी और हरिद्वार से लगभग 50 संतो का आगमन ,संतों के सानिध्य में संकीर्तन ,भजन आदि के माध्यम से कोटा शहरवासियों द्वारा धर्म लाभ प्राप्त किया जाना प्रस्तावित था।

मंदिर के पुजारी श्री शीतल प्रसाद जी ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप के कारण देशव्यापी लॉक डाउन के चलते से भक्तजनों के हित स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विराट प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को निरस्त कर वर्तमान कोरोना युक्त विषम परिस्थितियों के कारण निराश्रित, जरूरतमंद आमजन, गरीब , मजदूरवर्ग एवम उनके परिवार को लॉक डाउन के कारण होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए दिनाक 22 अप्रैल से भगवान श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर,कॉम्पटीशन कॉलोनी,महावीर नगर के आशीर्वाद व माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम जी बिड़ला व छोटे भाईसाहब श्री हरिकृष्ण जी बिड़लाके दिशा निर्देशानुसार भगवान श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन 551 भोजन पैकेट भगवान के कुछ भक्तों द्वारा स्वयं बनाकर एवम वितरण करना प्रारम्भ किया गया है।_

_छोटे भाईसाहब श्री हरिकृष्ण जी बिड़ला जी के दिशा निर्देशानुसार विभिन्न संस्थाओं व कार्यकर्ताओं के सहयोग से मजदूर वर्ग , निराश्रित व झोपड़ पट्टी में *551 भोजन के पैकेट “साफ थाली अभियान” _के तहत वितरित किये जाने का कार्य विगत आठ दिवस से निरंतर जारी है ।”साफ थाली अभियान” के प्रेरणा सूत्र श्री गजेन्द्र जी गुप्ता व भाईसाहब जगदीश जी जिंदल के मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर सेवा हो रही है जिसमें सभी समाजसेवी कार्यकर्ताओं का अपार सहयोग जारी है। सहयोगी कार्यकर्ता बाल चंद शर्मा(फौजी), विभाकरजोशी , दिलीप सिंह चौहान , गिरिराज गौतम ,दिनेश खंडेलवाल, सी पी माहेश्वरी ,विष्णु शर्मा,दिनेश शर्मा ,कुलदीप माहेश्वरी, जागेश्वर सिंह चौहा ओम राठौर, अशोक यादव, योगेश विजय , महेंद्र सिंह सिसोदिया,निर्मल शर्मा,विजय नामा,मुकेश नागर, दीलीप शर्मा, छोटू सिंह जी, रमेश नागर,राजू कुशवाह सभी एक टीम के रूप में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर भोजन बनाने , पैकेट तैयार करने , पैकेट वितरण तक के सभी कार्य पूर्ण आस्था एवम सेवाभाव से गत आठ दिनों से निरंतर कर रहें हैं।_

पुजारी शीतल प्रसाद जी ने बताया कि इस वर्ष प्रस्तावित विशाल आम भंडारे को निरस्त कर भगवान श्री पिप्पलेश्वर महादेव की प्रेरणा से यह भंडारा निरंतर जारी रखने को सभी भक्त प्रतिबद्ध हैं एवम 22 अप्रैल से आज तक लगभग 4500 जरूरतमंद लोगो तक सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कर भोजन पहुंचाया जा चुका है और यह सेवा आगे भी निरंतर जारी रखी जायेगी ताकि कोरोना के चलते कोई भूखा ना सोये।

https://twitter.com/smitaprakash/status/1255484960737288193

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts