कोटा: क्या गायत्री देवी जी को मिला अधूरा न्याय-ताला खुल के भी सब बंद ?

कोटा: KDL के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन चला रहे समाज सेवी व् “कांग्रेस” के नेता हिम्मत सिंह उस वक्त भौचक्के रह गए जब तलवंडी में मकान B-331 जिसमे की गायत्री देवी जी हिम्मत सिंह का परिवार निवास करता है, 10 जून को मकान के बाहर लगे खंबे में शार्ट सर्किट के कारण मकान में आग लग गई थी, जिसमे निचले हिस्से में उनका निवास था व 4 ऊपर बच्चे रहते थे, जिन्हें सकुशल बचा लिया गया था, पर नगर निगम प्रशासन के द्वारा मकान को जबरन सीज कर दिया गया था, जिससे राजपूत एवं सर्व समाज में काफी आक्रोश हुए जिसके चलते समाज ने 4 जून को कोटा बंद का ऐलान भी किया था,बाद में कोटा के हालत ख़राब ना हो इस के मध्यनजर कोटा कलेक्टर की मध्यस्ता में कोटा बंद को वापस ले लिए गया।

गायत्री देवी जी का कहना है की कोटा के गरीब जनता की लड़ाई उन के हक़ में खड़ा होना,समाज सेवा करना मेरे बेटे को इस की ही सजा मिली,KDL नहीं चाहती है की मेरा बेटा कोटा की जनता की हक़ की आवाज उठाये,सत्य की आवाज उठाते उथाते आज सारा परिवार रोड पर आ गया।

वही हिमत सिंह का कहना है की दिनाँक 6 जुलाई को समस्त राजपूत संगठन एवं सभी धर्म मजहब के साथ ओर समर्थन से ओर कोर्ट के आदेशानुसार ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग ओर ऑफिस का नीचे गेट का ताला सीज रात 9।30 बजे अभी खुला है बाकी रहने का मकान ऊपर है वह अभी सीज ही है लेकिन जल्द वह भी सभी प्रसाशनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों के सहयोग से पूर्ण उम्मीद है जल्द खुल जायेगा ।
आप सभी का साथ संमर्थन प्यार आशीर्वाद इसी तरह परिवार पर बना रहे आप सभी का ह्रदय की अंतर गहराइयों से हार्दिक आभार धन्यवाद गायत्री देवी सुपुत्र हिम्मत सिंह

गौर तलब है की जिस आंदोलन के लिए बड़े बड़े नेता अपनी राजनैतिक रोटियां सेख रहे है वह नेता खुल के इस मुद्दे में हिमत सिंह के परिवार के साथ खड़े नजर नहीं आए

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts