आज तक ब्यूटी पार्लर ,हेयर सैलून वह मेक अप के लिए सुरक्षा एवं हाइजीन नाम की कोई तलवार नहीं थी
लेकिन कोविड-19 ने सभी की जीवन शैली की तरह इस व्यवसायियों की जीवन शैली में भी बदलाव लाने के लिए मजबूर किया है ,एवं इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी संभलने का अपने आप को शिक्षित एवं प्रोफेशनलिज्म के साथ प्रस्तुत करने की चुनौती दी है ।
ब्यूटी पार्लर एवं हेयरड्रेसिंग की हर सर्विस के साथ में स्वच्छता एवं सुरक्षा का मंत्र का निरंतर अभ्यास करना होगा और एक डॉक्टर की तरह सुरक्षा कवच व नियमों का कड़ा पालन करना ही होगा तभी ग्राहक उन पर यकीन करेगा।
कोविड-19 ने देश के हर एक नागरिक को आगाह किया है अपनी सुरक्षा अपने हाथ
Prime Minister Narendra Modi will hold a meeting, through video conference, with state Chief Ministers on Monday at 3 pm to discuss the prevailing COVID-19 situation in the country
Read @ANI Story | https://t.co/QUxeBUiDzu pic.twitter.com/PV4yRJaZbp
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2020
करोड़ लोग इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं कई शिक्षित कई अल्प शिक्षित महिलाएं व पुरुष बगैर लाइसेंस के अथवा रजिस्ट्रेशन के बगैर इस व्यवसाय में कार्य कर रहे हैं क्योंकि भारत सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप रहा ही नहीं , या यह कहीं ए सरकार का इस इंडस्ट्री की ओर ध्यान नहीं है जिसके चलते सुरक्षा के एवं उनके कोई निर्धारित मापदंड नहीं है ,लेकिन सभी को अब वक्त आ गया है अपने आप को अपनी आजीविका को बचाने के लिए ,ग्राहक के लिए शिक्षित करना ही होगा ।
सभी को अपने प्रतिष्ठान को वायरस फ्री सलोन करना होगा उसके सभी मापदंड की जानकारी जुटाकर नियमों का कड़ा पालन करना ही होगा ।
स्टेरलाइजेशन एवं सैनिटाइजेशन के सभी तरीकों को अपनाना ही होगा।
सभी डिस्पोजेबल्स को उपयोग में लेना एवं उसे निष्कासित करने के सही तरीकों को अपनाना होगा।
1884 active cases of #COVID19 are at present in Uttar Pradesh. The total number of people who have been cured and discharged are 1504: Principal Secretary (Health) Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/aPAuzInjGH
— ANI UP (@ANINewsUP) May 10, 2020
नियमित रूप से सभी टूल्स को स्टेरीलाइज करने की आदत डालनी होगी।
यह अभी तक के कार्य से भिन्न कार्यप्रणाली होगी और अतिरिक्त आर्थिक भार भी बढ़ेगा और ना अपनाने पर ग्राहक की आपसे दूरी भी निश्चित होगी ।
विदेशों में यह कार्य प्रणाली पूर्व में भी अपनाई जाती रही है लेकिन हमारे देश को कोविड-19 ने बहुत कुछ सीखने को और अपनाने को मजबूर किया है।
Dr नीता पारेख सह सचिव ऑल इण्डिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन
डायरेक्ट नीतास ब्यूटी जॉन कोटा
आज ऑल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन के द्वारा वेब मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में सभी पदाधिकारी अलग अलग राज्य के ब्यूटी लीडर्स हर एक्सपर्ट्स ने भाग लिया । कोविड़ १९ के चलते एवं बाद ब्यूटी व्यवसाय कि फिनेशियल परिस्थिति क्या होगी और क्या सावधानियां रखनी होगी ।
जिसमें अपने अपने स्तर पर हेयर व ब्यूटी सैलून में कैसे अवेयरनेस लाई जाए ,ब्यूटी सलून में हाइजीन की व्यवस्था किस प्रकार से रखी जाए एवं ग्राहक को एक virus free salon की सुविधा कैसे दी जाए , ब्यूटीशन को कैसे एजुकेट करना है और उन्हें क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए ,उसके बारे में विस्तृत मीटिंग की गई और कई निर्णय लिए गए इस मीटिंग के द्वारा हम पूरे देश के हर एवं ब्यूटी एक्सपर्ट को जागरूक करेंगे एजुकेट करेंगे और उन्हें एक virus free salon किस तरह से मेंटेन रखना है यह जानकारी दी गई ।
Maharashtra: The second flight from Singapore (AI343) carrying 243 passengers has landed in Mumbai. #VandeBharatMission pic.twitter.com/bUTPUYP0Hh
— ANI (@ANI) May 10, 2020
इस मीटिंग का उद्देश्य यह था कि हम सभी कारोना वॉरियर्स बयूटी पार्लर हेयर सलून व्यवसाई देश समाज के प्रति अपनी जागरूकता दिखाएं एवं एक सिपाही की तरह हम कुछ अच्छा कार्य कर पाए इसी भावना के साथ हम सभी ने कई निर्णय लिए है।
मीटिंग की अध्यक्षता डॉ संगीता चौहान ऑल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन के अध्यक्ष के द्वारा कि गई ।एवं जनरल सेक्रेटरी अशोक पालीवाल जी ,
एवं अलग अलग राज्य के 40 सभी पदाधिकारियों ने इसमें भाग लिया व अपने सुझाव दिए।
मीटिंग का आयोजन Dr नीता पारेख द्वारा किया गया ।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।