कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ने किया अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के ब्रोशर का विमोचन

लोकसभा अध्यक्ष ने किया अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के ब्रोशर का विमोचन

IFTDO-2022 का आई एस टी डी द्वारा अप्रैल २०२२ में विज्ञान भवन दिल्ली में होगा आयोजन | राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन|

 

इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेंनिंग एंड डेवलपमेंट के बैनर तले अप्रैल 2022 में नई दिल्ली में होने वाले इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की कॉन्फ्रेंस के कर्टन रेजर कार्यक्रम के ब्रोशर का विमोचन मुख्य अतिथि माननीय श्रीमान ओमजी बिरला लोकसभा अध्यक्ष कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान देबू सिंह जी चौहान संचार राज्य मंत्री भारत सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया गया।

कोटा चैप्टर की चेयरपर्सन सुश्री अनीता चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार ट्रस्ट ,श्री गुजराती समाज समर्पण सेवा समिति कोटा के साझा समारोह में विमोचन संपन्न हुआ | कार्यक्रम में कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा , कुलपति वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर एल गोदारा, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर ए गुप्ता , कोटा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डी सी जोशी , अहमदाबाद कर्णावती इंटरनेशनल क्लब के वाईस चेयरमैन निमेष भाई पटेल विशिष्ट अतिथि रहें |

चौहान ने बताया कि इफटीडो की भारत में होने वाली सभी कॉन्फ्रेंस का आयोजन आईएसटीडी द्वारा किया जाता है जिसका उद्घाटन भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा किये जाने की परंपरा है । वैश्विक महामारी कोरोना के चलते 2020 में की होने वाली कॉन्फ्रेंस का आयोजन अप्रैल 2022 में होना सुनिश्चित हुआ है | जिसके संरक्षक भारत सरकार के शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट & एंटरप्रेन्योरशिप मंत्रालय के मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान और भारत सरकार में पैट्रोलियम नेचुरल गैस हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी है । इफटीडो 2022 के लिए कर्टन रेजर कार्यक्रम का आयोजन 25 -26 नवंबर 2021 को नई दिल्ली में होगा। ‌कर्टन रेजर विमोचन हेतु नई दिल्ली हेड ऑफिस से डॉ अविनाश चंद्र जोशी डायरेक्टर- आई एस टी डी , कोटा पहुंचे। भव्य सम्मान समारोह में वैश्विक महामारी के दौरान अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने हेतु आई एस टी डी कोटा चैप्टर के कई सदस्यों – जी डी पटेल, कुमकुम जेटली, वीके जेटली, गोविंद राम मित्तल, डॉ अमित सिंह राठौड़ डॉ अजहर मिर्जा, कुलदीप माथुर ,डॉक्टर टीसी आचार्य, गीता दाधीच, अनीता चौहान, डॉ आर सी सााहनी, विवेक राजवंशी, डॉक्टर के के कन्जौलिया, डॉ एम एल परिहार, शंकर अस्कंदानी को श्रीमान ओमजी बिरला द्वारा सम्मानित किया गया। डायरेक्टर डॉक्टर एसी जोशी को को भी लॉकडाउन के दौरान प्रशिक्षण एवं विकास गतिविधियों को संपूर्ण भारत वर्ष में आई एस टी डी के चैप्टर्स के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया। ब्रोशर विमोचन के दौरान माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी ने आईएसटीडी की ट्रेनिंग गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए इफटीडो २०२२ एवं अन्य गतिविधियों के लिए भरपूर सहयोग की बात कही। कार्यक्रम का संचालन माधवी सक्सेना अनिता गौतम मिनाक्षी राणावत ने किया | गायत्री परिवार ट्रस्ट के जी डी पटेल ने आईएस सिटी की गतिविधियों के साथ निरंतर जुड़े रहने की बात कही। नन्ही बालिका कनिष्का सक्सेना ने ससरवस्ती वंदना एवं भाविका हाड़ा , एवं किरण कँवर ने सभी उपस्थित सदस्यों एवं अतिथितियों का पपरम्परिक परिधान में चन्दन तिलक से स्वागत किया | स्वागत उद्बोधन आई एस टी डी कोटा के सदस्य गायत्री परिवार ट्रस्ट एवं अन्य आयोजक संस्थाओं की ओर से श्री जी डी पटेल ने दिया |

संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts