आईडिया टीवी न्यूज Exclusive: लोकडाउन 2 अपना और अपने बुजुर्गों का विशेष खयाल रखें,मोदी जी के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हम “योगाभ्यास” की ऐसी दिव्य-अलौकिक शक्ति से आप को रूबरू करवा रहे है, जिन के योग से आप इस “कोरोना संकट” के लोकडाउन में अपने बुजुर्गों का योगाभ्यास से विशेष ध्यान रख सकते है…
एएसपी गोगावत जी जब रिटायर हुए तो, बोले-अब शेष जिंदगी योग के लिए समर्पित..
एक परिचय गोगावत जी का आप कोटा| योग ट्रेनर के रूप में मशहूर बारां एसीबी के एएसपी राजेंद्र सिंह गोगावत शुक्रवार को रिटायर हो गए। उनके रिटायरमेंट पर कोटा एसीबी एसपी ऑफिस में सादा समारोह हुआ। इसमें एसपी सुधीर चौधरी, बूंदी के डीएसपी तरुणकांत सोमाणी, कोटा के सीआई दलवीर फौजदार व वासुदेव सिंह समेत पूरी रेंज के अधिकारी मौजूद रहे। एसपी चौधरी ने उनकी सेवाओं की तारीफ की और आगे के लिए शुभकामनाएं दी। गोगावत ने बताया कि 1984 में बतौर सब इंस्पेक्टर ज्वाइन किया, इसके बाद इंस्पेक्टर, डीएसपी और एएसपी पद पर प्रमोशन हुआ। इस सेवाकाल में 13 जिलों के 22 थानों में एसएचओ रहा, 4 सर्किल में डीएसपी और भरतपुर एएसपी रहा। फरवरी, 2017 में बारां एसीबी में एएसपी पद ज्वाइन किया और यहीं से रिटायरमेंट हुआ।
आईडिया टीवी न्यूज जल्दी ही विशेष रूप योगा पर गोगवत जी के साथ एक दिव्य योग सीरिज शुरू करने जा रहा है जिस से खासकर युवाओं को महत्वपूर्ण लाभ होगा
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।