उत्तर प्रदेश के बाद पांच अन्य राज्यों ने राजस्थान के कोटा (Kota) में फंसे अपने छात्रों को बाहर निकालने का फैसला लिया है.
जयपुर: उत्तर प्रदेश के बाद पांच अन्य राज्यों ने राजस्थान के कोटा (Kota) में फंसे अपने छात्रों को बाहर निकालने का फैसला लिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और असम कोटा में फंसे अपने छात्रों वापस लाने की व्यवस्था कर रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में 47 मौतें और 1336 नए मामले सामने आए हैं। भारत में #Coronavirus पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,601 हो गई है (इसमें 14759 सक्रिय मामले, 3252 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 590 मौतें शामिल है): स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/1QNagsXzeB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
उन्होंने बताया कि सभी छात्र 14 से 22 साल के बीच के हैं. उत्तर प्रदेश ने अपने राज्य के सभी छात्रों को बसें भेजकर वापस बुला लिया है. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश भी वहां फंसे अपने छात्रों को वापस लाना चाह रहा है. छत्तीसगढ़ भी सहमत हो गया है. मैंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात की है. इसके बाद कोटा का मामला शांत हो जाएगा.
‘कोटा से लौटे सभी बच्चों को घरों में क्वारंटाइन किया जाएगा’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन जनपदों में लॉकडाउन व्यवस्था को पूरी तरह जारी रखने के निर्देश दिए हैं जहां कोरोना संक्रमणके 10 या उससे अधिक मामले हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियन्त्रित करने के लिए बंद के नियमों तथा सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन आवश्यक है. मुख्यमंत्री सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में बंद व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने निर्देश दिए कि कोटा, राजस्थान से प्रदेश लौटे सभी बच्चों को घरों में पृथक रखा जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि इन बच्चों द्वारा ‘आरोग्य सेतु’ ऐप डाउनलोड करने के बाद ही उन्हें घर भेजा जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में सुरक्षा चक्र न टूटने पाए इसके लिए पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है.
#ModifiedLockdown का यह कतई मतलब नहीं कि लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं। लोग किसी सूरत में अपना जीवन खतरे में न डालें। लॉकडाउन की उसी तरह पालना करें, जैसे वे अब तक करते रहे हैं। आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त कोई बाहर निकला तो कार्रवाई होगी।#COVID19Pandemic #राजस्थान_सतर्क_है pic.twitter.com/EM7FfakhjJ
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 20, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।