अम्बेडकर कच्ची बस्ती व कंपीटिशन कॉलोनी में कोरोना बचाव सम्बंधित सावधानियां बताई।
भोजनशाला से 21000 श्रमिकों (राजमार्ग पर पलायन करते )तक पहुंचाए भोजन पैकेट
सेवादारों का संकल्प:कोरोना योद्धा के रूप मे समाज को अपनी सेवाएं भविष्य मे भी आवश्यकतानुसार नियमित जारी रखेंगे।
Opposition parties urge the Central Govt to immediately declare cyclone Amphan as a national calamity & substantially help the states in facing the impact of this disaster: Resolution passed in the virtual meeting of 22 opposition parties
— ANI (@ANI) May 22, 2020
कम्पीटीशन कॉलोनी महावीर नगर स्थित भगवान श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कोरोना लॉक डाउन के उपरांत दिनाँक 26/3/2020 से चल रही भोजनशाला जिसमे हाईवे पर लंबी पैदल यात्रा कर रहे निर्धन मजदूर वर्ग को भोजन उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिदिन 551 भोजन के पैकेट मंदिर के सेवादारो द्वारा तैयार किये जा रहे थे का समापन किया गया।
मंदिर समिति के दिलीप सिंह चौहान ने बताया इस अवसर पर कंपीटीशन कॉलोनी व अम्बेडकर कच्ची बस्ती मे रह रहे एक हजार से अधिक परिवारो को प्रत्येक घर- घर जा कर भोजन के 2000 से अधिक पैकेट का वितरण किया गया तथा प्रत्येक रहवासी को कोरोना से बचाव से संबंधित सावधानियों से अवगत कराया गया। व इस उपलक्ष मे चुनिंदा जरूरतमंद निर्धन परिवारो को सूखी भोजन सामग्री का मंदिर प्रांगण मे वितरण किया गया एवम मंदिर प्रांगण मे भोजन प्रसादी के पैकेट लेने हेतु आने वाले लोगो को मास्क भी उपलब्ध करवाये गए ।
I am aware I am entering this office at a time of global crisis on account of this pandemic. At a time, when we all understand that there will be many health challenges in the next 2 decades. All these challenges demand a shared response: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/UjECPuNHgr
— ANI (@ANI) May 22, 2020
पीपलेश्वर महादेव भोजनशाला ने निरंतर सेवारत रह कर राजमार्गों के माध्यम से पलायन करने वाले पैदल / साइकिल सवार श्रमिको 51 दिनों तक 551पैकेट प्रतिदिन भोजन पैकेट बना कर बाँटें । कुल 21000 श्रमिको को विभिन्न राजमार्गों पर जाकर सेवाएं दी । एस पी रघुवंशी, सुरेश शेड़वाल, मित्तल, आर के पुरम सेवा संस्थान , आनन्द बरधवा, डॉ के के कंजोलिया , विजयवर्गीय जी आदि ने आर्थिक सहयोग दे भोजनशाला के सफल आयोजन में सहयोग दिया ।
इस अवसर पर भोजनशाला मे भोजन निर्मांण हेतु नियमित सेवाएं दे रहे सभी समाजसेवको ने एकत्रित हो सामूहिक रूप से कोरोना योद्धा के रूप मे समाज को अपनी सेवाएं भविष्य मे भी आवश्यकतानुसार नियमित जारी रखने का संकल्प लिया गया।
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुआ PIA विमान A320 था, इस विमान में करीब 100 लोग सवार थे। विमान कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अधिक जानकारी का इंतजार है। https://t.co/IAzC4GOtb1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2020
मंदिर समिति के दिलीप सिंह चौहान ने बताया की भोजनशाला का प्रारंभ करवाने की प्रेरणा प्रदान करने वाले माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम जी बिरला व समाजसेवी श्री हरि कृष्ण बिरला जी के प्रतिनिधी भाजपा जिला महामंत्री श्री जगदीश जी जिंदल,आर के पुरम से समाजसेवी विभाकर जोशी, गिरिराज गौतम,गजेंद्र गुप्ता, कुलदीप माहेश्वरी, सी. पी. माहेश्वरी, विष्णु नारायण शर्मा, जय बघेला, जागेश्वर सिंह चौहान, निर्मल शर्मा , विजय नामा, विष्णु शर्मा, ओम राठौर, दिनेश शर्मा, रमेश नागर, दिनेश जोशी, एवम बी एल शर्मा का निरंतर निःस्वार्थ भाव से सहयोग रहा ।
PM Shri @narendramodi conducted an aerial survey of areas affected by #CycloneAmphan in West Bengal. pic.twitter.com/rjbRua197b
— BJP LIVE (@BJPLive) May 22, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें