देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आज बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार मरीज नए मरीज मिले हैं, जो करीब 5 महीने के बाद सबसे कम हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आज बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार मरीज नए मरीज मिले हैं, जो करीब 5 महीने के बाद सबसे कम हैं. हालांकि नए मरीजों के सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 99 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 354 मरीजों की मौत हुई है, जिससे देश में मरने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 44 हजार के करीब पहुंच गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22,065 नए मामले आने हैं, जिसके बाद कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 99,06,165 हो गई है. वहीं 354 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,43,709 हो गई है. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 3,39,820 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 34,477 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 94,22,636 हो गई है. इसके अलावा भारत का राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 95.12 फीसदी हो गया है. उधर, आईसीएमआर के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 9 लाख 93 हजार से अधिक सैंपल की जांच हुई है, जबकि 14 दिसंबर तक देश भर में कुल 15,55,60,655 टेस्ट हुए हैं.
कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में हुईं 354 मौतों में से 79.66% मौतें 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज़्यादा 60 नई मौतें हुईं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय #COVID19 https://t.co/qOkHqboKEN pic.twitter.com/hChocOhWLC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें