श्रीलंका : लसिथ मलिंगा को यादगार विदाई दी है.

श्रीलंका ने कोलंबों में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 91 रनों से हराकर लसिथ मलिंगा को यादगार विदाई दी है. लसिथ मलिंका का ये आखिरी वनडे मैच था. बंग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले मलिंगा वनडे क्रिकेट को अलविद कह दिया था. आज अपने आखिरी वनडे मैच में मिलिंगा ने शानादर बॉलिंग करते हुए बांग्लादेश के तीन विकेट लिए. वह श्रीलंका की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर हैं. इसके अलावा मलिंगा ने अपने आखिरी वनडे मैच में तीन विकेट लेकर भारत के अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया. अपनी पिन प्वाइंट यॉर्कर गंदों के लिए लसिथ मलिंगा हमेशा याद किए जाएंगे.

कोलंबो. मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए वनडे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 91 रनों से हराकर लसिथ मलिंगा को शानदार विदाई दी. श्रीलंका के स्टार बॉलर मलिंका का एक अंतिम एकदिवसीय मैच था. इसके बाद मलिंका अब वनडे क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे. उन्होंने इस सीरीज से पहले ही एकदिवसीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. 315 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 223 रनों पर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक 67 रन मुशफिकुर रहीम ने बनाए. उनके अलावा सब्बीर रहमान ने 60 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा और नुवान प्रदीप ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए. इससे पहले श्रीलंका ने अपनी पारी में 8 विकेट पर 314 रन बनाए थे. जिनमें कुशल परेरा की 111 रनों की शतकीय पारी शामिल थी. शानदार शतक लगाने वालेे कुसल परेरा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

मलिंगा जब आर प्रेमदासा स्टेडियम पर अपना आखिरी वनडे मैच खेलने उतरे तो स्टेडियम मलिंगा, मलिंगा के नारों से गुंजायमान था. ऐसे में उन्होंने अपने फैन्स को निराश नहीं किया. अपने आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में मलिंगा बांग्लादेश के दोनोें ओपनर तमीम इकबाल और सौम्य सरकार को अपनी घातक यार्कर पर बोल्ड आउट किया. इस मैच में मलिंगा ने आखिरी विकेट को तौर पर मुस्ताफिजुर रहमान को आउट किया. इस तरह उन्होंने अपने इस विदाई मैच में तीन विकेट हासिल किए.

लसिथ मलिंगा वनडे से जाते-जाते एक और कीर्तिमान अपने नाम कर गए. उन्होंने अपने अंतिम मैच में टीम इंडिया के स्टार बॉलर रहे अनिेल कुंबले के सर्वाधिक वनडे विकेट को रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अनिल कुंबले ने अपने वनडे करियर में 271 वनडे मैचों में 337 विकेट लिए थे. वहीं मलिंगा ने 226 एकदिवसीय मैच में 338 विकेट लेकर कुंबले का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

लसिथ मलिंगा को वनडे में उनकी यॉर्कर के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने अपनी सटीक और पिन प्वाइंट यॉर्कर पर दुनियाभर कई बल्लेबाजों को स्टंप उखाड़े हैं. उनकी यॉर्कर गेंदें खेलने के लिए अच्छे अच्छे बल्लेबाज कतराते थे. लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट में अलग ही मुकाम हासिल किया.

लसिथ मलिंगा वनडे क्रिकेट में तीन हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं. इसके अलावा एकदिवसीय मैच में चार गेदों पर लगातार चार विकेट आउट करने का अनूठा रिकॉर्ड भी उन्ही के नाम है. वह वसीम अकरम के बाद क्रिकेट में चार हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं. अकरम ने जहा चार हैट्रिक वनडे और टेस्ट में लगाईं वहीं मलिंगा ने ये करिश्मा वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में किया.

हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए बारहवें क्रिकेट वर्ल्ड कप में जह श्रीलंका के सभी गेंदबाज संघर्ष कर रहे थे तो ऐसे में मलिंगा ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 13 विकेट लिए. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में मलिंगा ने अपनी गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को मैच जिताया था. इस मैच में उन्होंने चार विकेट झटके थे.

आईपीएल में भी मलिंगा की भूमिका हमेशा मैच विनर की रही. उन्होंने 2019 आईपीएल का खिताब मुंबई इंडियंस को अपनी आखिरी गेंद पर विकेट लेकर जिताया था. आईपीएल में मलिंगा के नाम सबसे अधिक विकेट दर्ज हैं. मलिंगा जब तक वनडे मैच खेले वह जीतने के लिए खेले उन्हें हार पसंद नहीं थी. उनके विदा होने के बाद वनडे में अब बल्लेबाज चैन की सांस ले सकेंगें क्योंकि अब दुनियाभर में मलिंगा जैसा खतरनाक अंगूठा तोड़ बॉलर कोई नजर नहीं आ रहा है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts