देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 81 हजार 386 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल तीन लाख 78 हजार 741 लोग ठीक हुए हैं. कल कोरोना से 4 हजार 106 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. हालांकि अब मामले घटने लगे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 81 हजार 386 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि देश में 27 दिनों बाद 3 लाख से कम केस आए हैं. आखिरी बार तीन लाख से कम केस 20 अप्रैल 2021 को आए थे. तब मामलों की संख्या दो लाख 95 हजार थी. वहीं, कल तीन लाख 78 हजार 741 लोग ठीक हुए हैं. कल कोरोना से 4 हजार 106 लोगों की मौत हुई है. जानिए देश में कोरोना के ताजा आंकड़े क्या हैं.
- कुल केस- दो करोड़ 49 हजार 65 हजार 463
- कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 11 लाख 74 हजार 76
- कुल मौत- दो लाख 74 हजार 390
- कुल एक्टिव केस- 35 लाख 16 हजार 997
- कुल टीकाकरण- 18 करोड़ 29 लाख 26 हजार 460
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 73 हजार 515 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 31 करोड़ 64 लाख 23 हजार 658 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
कोविड पर बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक आज
राजधानी दिल्ली में आज कोविड पर बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन करेंगे. इस बैठक में विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी, केमिकल एंड फ़र्टिलाइज़र मंत्री मनसुख मंडविया, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल शामिल होंगे. बैठक दोपहर एक बजे स्वास्थ्य मंत्रालय में होगी.
कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक के लिए पहले से लिया गया अप्वाइंटमेंट वैध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह साफ किया कि कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक के लिए पहले से लिया गया समय (अप्वाइंटमेंट) वैध रहेगा और यह को-विन पोर्टल पर रद्द नहीं होगा. मंत्रालय ने कहा कि को-विन पोर्टल में आवश्यक बदलाव किए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप पहली खुराक लेने के बाद लाभार्थी 84 दिन से कम समय की अवधि में ऑनलाइन समय प्राप्त नहीं कर पाएगा.
केंद्र ने 13 मई को कोविशील्ड टीके की पहली और दूसरी खुराक लेने के समय में अंतर बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया था. मंत्रालय ने कहा, ‘ भारत सरकार ने इस बदलाव के संबंध में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया है. कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक लेने के लिये 12-16 सप्ताह के अंतराल को दर्शाने के लिए को-विन पोर्टल में भी आवश्यक बदलाव किए गए हैं.’
RM @rajnathsingh to release the first batch of Anti Covid drug 2DG through video conferencing. The drug has been developed by #DRDO's Institute of Nuclear Medicine and Allied Sciences (INMAS) in collaboration with Dr Reddy's Laboratories @MoHFW_INDIA @DRDO_India pic.twitter.com/y5HZiDhAR3
— DD News (@DDNewslive) May 17, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें