LIVE IND vs AUS 2nd T20: पांड्या का धमाका-छक्का लगाकर जिताया दूसरा टी-20 मैच और सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मैथ्यू वेड (58) और स्टीव स्मिथ (46) की पारियों के दम पर 194 रन बनाए। इसके जवाब में टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की तरफ से शिखर धवन ने 52, कप्तान विराट कोहली ने 40 जबकि हार्दिक पांड्या ने 42 रनों की जोरदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट झटका।

LIVE MATCH SCORECARD

ALL LIVE UPDATES:

05:20 PM: भारत को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी जिसे हार्दिक पांड्या ने चार गेंदों पर ही बनाकर भारत को मैच और टी-20 सीरीज जिता दी। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 52, कप्तान विराट कोहली ने 40 जबकि हार्दिक पांड्या ने 42 रनों की जोरदार पारी खेली।

05:10 PM: भारत को इस समय हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें हैं। भारत को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 14 रनों की जरूरत है। 18वें ओवर में टीम ने पांड्या के लगातार दो चौके की वजह से 11 रन बटोरे। इस समय पांड्या जबकि श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

05:03 PM: विराट कोहली अपनी फिफ्टी के नजदीक पहुंच कर आउट हो गए हैं। अपनी इस पारी में विराट ने दो चौके और दो छक्कों की मदद से 24 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली।

04:54 PM: विराट कोहली ने पारी का 15वां ओवर करने आए एंड्रयू टाय के ओवर में धुआंधार बैटिंग करते हुए दो चौके और एक छक्का बटोरा जिसके दम पर ओवर में ओवर में कुल 18 रन बने। इसके साथ ही टीम का स्कोर 141-3 हो गया है। विराट 36 रन बनाकर नाबाद हैं।

04:47 PM: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और झटका लगा है। इस बार मध्यक्रम के बल्लेबाज संजू सैमसन अपनी पारी काे लंबा नहीं खींच पाए और 15 रन बनाकर स्पिनर मिशेल स्वेपसन के शिकार बन गए। टीम का स्कोर 123-3 है।

04:36 PM: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने छक्के के साथ टीम का स्कोर 100 के पार कर दिया है। उनके साथ इस समय संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे हैं। 12 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 105-2 है।

04:33 PM: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। हालांकि फिफ्टी पूरी करने के बाद वो अपनी पारी को लंबा नहीं खींच नहीं पाए और एडम जाम्पा की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 53 रनों की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए।

04:23 PM: केएल राहुल के आउट होने के बाद शिखर धवन का साथ इस समय कप्तान विराट कोहली दे रहे हैं। धवन धीरे-धीरे अपनी फिफ्टी की तरफ बढ़ रहे हैं। 9 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 81-1 है। विराट 6 रन बनाकर नाबाद हैं।

04:11 PM: भारत को केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा है। उन्हें एंड्रू टाय ने मिशेल स्वेपसन के हाथों कैच आउट करवाया। राहुल ने अपनी इस पारी में 22 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। टीम का स्कोर 56-1 है।

04:07 PM: भारत का पांचवें ओवर में ही स्कोर 50 के पार हो गया है। टीम के लिए शिखर धवन और केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।

03:58 PM: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीसरा ओवर करने आए एंड्रू टाय का ओवर काफी महंगा साबित हुआ। इस ओवर में कुल 15 रन आए। भारत का स्कोर इस समय 24-0 है।

03:52 PM: भारत की सलामी जोड़ी शुरुआत ओवरों में विकेट बचाने पर ध्यान दे रही है। दो ओवरों की समाप्ति पर टीम का स्कोर 9-0, शिखर धवन 2 रन जबकि केएल राहुल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

03:41 PM: भारत की पारी शुरू हो गई है। टीम के लिए शिखर धवन और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की है। ऑस्ट्रलिया की तरफ से डेनियल सैम्स ने पहला ओवर फेंका।

03:18 PM: ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में बनाए 194/5, मार्कस स्टोइनिस 16 और डैनियल सैम्स 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे। भारत को इस मैच को जीतने के लिए 20 ओवर में 195 रन बनाने होंगे। 

03:10 PM: ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका। टी नटराजन की गेंद पर हेनरिक्स ने दिया केएल राहुल को आसान सा कैच। मोइजेस हेनरिक्स ने 18 गेंदों में 26 रन बनाए। 19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 177/5, डैनियल सैम्स 5 और मार्कस स्टोयनिस 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

03:05 PM: 17.5 ओवर में युजवेंद चहल की गेंद पर स्टीव स्मिथ हार्दिक पांड्या को कैच देकर लौटे पवेलियन। स्मिथ ने 38 गेंद में 46 रन बनाए। 

02:58 PM: युजवेंद्र चहल का महंगा ओवर। चहल के तीसरे और पारी के 16वें ओवर में स्मिथ और हेनरिक्स ने 20 रन बटोरे। 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 152/3, मोइजेस हेनरिक्स 16 और स्टीव स्मिथ 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।

02:53 PM: 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 132/3, स्टीव स्मिथ 30 और मोइजेस हेनरिक्स 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। टी नटराजन ने अपने तीसरे ओवर में सिर्फ 5 रन खर्चे। 

02:51 PM: 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 127/3, स्टीव स्मिथ 29 और मोइजेस हेनरिक्स 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

02:43 PM: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका। 12.4 ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मैक्सवेल वॉशिंगटन सुंदर को कैच देकर लौटे पवेलियन। मैक्सवेल ने 13 गेंदों में 22 रन बनाए। 

02:35 PM: 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100/2, ग्लेन मैक्सवेल 15 और स्टीव स्मिथ 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। दीपक चाहर ने अपने तीसरे ओवर में 9 रन खर्चे। 

02:31 PM: 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91/2, स्टीव स्मिथ 12 और ग्लेन मैक्सवेल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ओवर में 10 रन खर्चे। 

02:24 PM: मैथ्यू वेड हुए रनआउट।  7.6 ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर मैथ्यू वेड ने हवा में शॉट लगाया और कवर पर फील्डिंग कर रहे कप्तान कोहली से वेड का कैच छूट गया। मैथ्यू वेड रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन स्टीव स्मिथ गेंद की तरफ ही देख रहे थे और कोहली ने गेंद को केएल राहुल की तरफ थ्रो किया  और राहुल ने बाकी काम पूरी किया।वेड रनआउट होकर पवेलियन लौटे। मैथ्यू वेड ने 32 गेंदों में 58 रन बनाए। 

02:19 PM: 6.4 ओवर में चहल ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। भारत ने डीआरस लिया पर गेंद स्टंप से लाइन से बाहर और काफी ऊंची जा रही थी। स्टीव स्मिथ क्रीज पर बरकरार हैं। 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 68/1, मैथ्यू वेड 53 और स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

02:14 PM: 6.2 ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर चौका लगातार मैथ्यू वेड ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 

02:12 PM: 5.2 ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने छोड़ा मैथ्यू वेड का कैच। 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/1, वेड 47 और स्मिथ 0 रन बनाकर खेल रहे हैं। शार्दुल के अपने दूसरे ओवर में 12 रन खर्च।

02:09 PM: 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47/1, मैथ्यू वेड 35 और स्टीव स्मिथ 0 रन बनाकर खेल रहे हैं।

02:04 PM: 4.3 ओवर में टी नटराजन की गेंद पर डार्सी शॉर्ट श्रेयस अय्यर को कैच देकर पवेलियन लौटे। शॉर्ट ने 9 गेंदों में 9 रन बनाए। भारत को मिली पहली सफलता। 

02:00 PM: 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46/0, डार्सी शॉर्ट 9 और मैथ्यू वेड 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने अपने दूसरे ओवर में 15 रन लुटाए। 

01:57 PM: तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31/0, मैथ्यू वेड 25 और डार्सी शॉर्ट 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले ओवर  में 8 रन खर्चे।

01:50 PM: 2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23/0, मैथ्यू वेड 19 और डार्सी शॉर्ट 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने अपने पहले ओवर में 9 रन खर्चे।

01:46 PM: मैथ्यू वेड  ने की तूफानी शुरुआत। दीपक चाहर के पहले ओवर में वेड ने तीन चौके समेत 13 रन बटोर। एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13/0, मैथ्यू वेड 12 और डार्सी शॉर्ट 0 रन बनाकर खेल रहे हैं।

 

01:42 PM: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, डार्सी शॉर्ट और मैथ्यू वेड क्रीज पर मौजूद। भारत की तरफ से पहला ओवर दीपक चाहर कर रहे हैं।

भारत प्लेइंग XI: शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर,युजवेंद्र चहल, टी नटराजन,  दीपक चाहर

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: डार्सी शॉर्ट,  मैथ्यू वेड (कप्तान) मार्कस स्टोयनिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, डैनियल सैम्स, एडम जाम्पा, मिशेल स्वेपसन, एंड्रयू टाई

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts