कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों से रूबरू होंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 23वें दिन में प्रवेश कर चुका है. कड़ाके ठंड और खुले आसमान के नीचे हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर रात-दिन बैठे हैं. किसानों की मांग सीधे तौर पर कानूनों को रद्द किए जाने की है और अब उनमें संशोधन किए जाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन सरकार कानून में संशोधन के लिए राजी है. हालांकि सरकार कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है. इस तरह से दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों से रूबरू होंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को संबोधित करेंगे.
देश के व्यापारी जगत, उद्योग जगत से आग्रह करूंगा कि भंडारण की आधुनिक व्यवस्थाएं बनाने में, कोल्ड स्टोरेज बनाने में, फूड प्रोसेसिंग के नए उपक्रम लगाने में अपना योगदान, अपना निवेश और बढ़ाएं। ये सच्चे अर्थ में किसान की सेवा करना होगा, देश की सेवा करना होगा: PM
मध्य प्रदेश में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए… https://t.co/Rli3e8o9xF
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें