बिहार में सत्ता विरोधी लहर और विपक्ष की कड़ी चुनौती को पार करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने बिहार में बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल हासिल कर लिया। सत्तारूढ़ गठबंधन ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं। इसके साथ की कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की राह साफ हो गई है। हालांकि, इस बार उनकी पार्टी जदयू को 2015 जैसी सफलता नहीं मिली है। जेडीयू को 2015 में मिली 71 सीटों की तुलना में इस बार 43 सीटें ही मिली हैं। उस समय कुमार ने लालू प्रसाद की आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव जीता था। बिहार में चुनावी नतीजों के आने के बाद बीजेपी के दिल्ली दफ्तर में भी जश्न शुरू हो गया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दफ्तर पहुंचकर जीत की खुशियां मना रहे हैं।
21वीं सदी के भारत के नागरिक बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं. अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा जो देश के विकास के लिए ईमानदारी से काम करेगा. हर राजनीति दल से देश के लोगों की अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के लिए मतलब रखो. कल जो नतीजे आए वो साबित कर दिया है कि आप काम करेंगे तो लोगों से भरपूर आशीर्वाद भी मिलेगा. आप खुद को समर्पित करेंगे. 24 घंटों देश के विकास के लिए सोचेंगे. कुछ नया करने की कोशिश करेंगे तो नतीजे भी मिलेंगे. देश की जनता आपके मेहनत, आपकी तपस्या को देख रही है. आपकी नियत को देऱ रही है: पीएम मोदी
Thank you, India!
Victory celebrations at BJP headquarters. https://t.co/tatkXivzUt
— BJP (@BJP4India) November 11, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें