किसान संगठनों ने नए कृषि कानूनों के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद का दिल्ली में व्यापक असर रहने वाला है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने बंद का समर्थन किया है. किसानों के समर्थन में आज दिल्ली की आजादपुर मंडी समेत सभी मंडियां बंद हैं. दिल्ली में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम है. राजधानी में अर्द्धसैनिक बलों की 45 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं.
आज टिकरी, झरौदा और धंसा बॉर्डर को ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद कर दिया गया है. बादुसराय में हल्के ट्रैफिक मूवमेंट की इजाजत दी गई है, यहां से कार और दोपहिया वाहन गुजर सकते हैं. झटीकारा सिर्फ दोपहिया वाहों के लिए खोला गया है.
कृषि कानूनों के खिलाफ आज 13वें दिन भी किसान प्रदर्शनकारी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
किसान यूनियनों ने आज देशभर में कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का आवाह्न किया है। #BharatBandh pic.twitter.com/ocLrzcayJN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2020
जबरन बंद नहीं करा सकेंगे दुकान
राजधानी के दिल्ली के कई बड़े बाजारों ने दुकाने बंद ना करने का फैसला किया है, इएलिए दिल्ली पुलिस वहां सुरक्षा तैनाती बढ़ाएगी. दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी उन पर दुकानें बंद करने का दबाव नहीं डाल सकें.
किसानों ने पुलिस को अनौपचारिक रूप से आश्वासन दिया है कि विरोध शांतिपूर्ण होगा और भागीदारी स्वैच्छिक है. पुलिस ने दिल्ली में कई जगहों पर बैरिकेडिंग की है. पैरामिलिट्री फोर्स के साथ दिल्ली पुलिस भी सतर्क रहेगी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार राउंड पर रहेंगे. संयुक्त आयुक्त लगातर फील्ड में मौजूद रहेंगे और हालात पर नज़र रखेंगे.
गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू
दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है. गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए धारा 144 लागू की है, जो दो जनवरी 2021 तक लागू रहेगी. इस दौरान नोएडा में बिना इजाजत के जुलूस नहीं निकाला जा सकता है और न कोई चक्का जाम कर सकेगा. जिला प्रशासन का यह फैसला ऐसे समय सामने आया है जब दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं और आज यानी 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.
अर्द्धसैनिक बलों की 45 कंपनियां तैनात
दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 45 कंपनियां आ चुकी हैं. इन सुरक्षा बलों को दिल्ली के कई बॉर्डरों पर तैनात किया गया है. सिंधु और टिकरी बॉर्डर अभी पूरी तरह से बंद हैं. गाजीपुर और नोएडा लिंक रोड एक ओर से खुला है. दिल्ली में प्रवेश के 10 अन्य बड़े और छोटे बॉर्डर पर पुलिस को तैनात किया गया है.
दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की इजाजत नहीं-DDMA
किसानों के बंद को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी किसी तरह के धरने और प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. संसद भवन और राष्ट्रपति भवन के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें