बिहार चुनाव के लिए NDA से अलग हुई LJP-चिराग पासवान का बड़ा फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी तनातनी के बीच एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में आज संसदीय दल की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में चिराग पासवान ने एनडीए से दूरी बनाने का फैसला लिया है। बिहार चुनाव में एलजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने किसी भी फैसले के लिए अध्यक्ष चिराग पासवान को पहले ही अधिकृत कर दिया था। उधर एनडीए के साथी भाजपा और जदयू आज किसी भी वक्त सीट बंटवारे की घोषणा कर सकती है। 

आपको बता दें कि इससे पहले लोजपा संसदीय दल की बैठक शनिवार को होनी थी लेकिन पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ने की वजह से ये बैठक टालनी पउ़ गई थी।

एनडीए के गठबंधन से निकलने पर भाजपा का प्लान बी तैयार
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के दो अहम साझीदार भाजपा और जदयू ने कथित रूप से सीट-बंटवारे से संबंधित मुद्दों का लगभग समाधान कर लिया है। दोनों दलों के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान सभी विवादास्पद सीटों पर चर्चा की गई और एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकाल लिया गया है।

हालाँकि लोक जन शक्ति पार्टी (LJP) का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में तीसरे साथी के रूप में मौजूदगी पर संदेह बरकरार है। लोजपा ने  143 सीटों पर लड़ने का इशारा किया है। वहीं भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि अगर लोजपा गठबंधन से बाहर निकलने का फैसला करती है, तो पार्टी प्लान बी के साथ तैयार है और मुकेश सैनी की वीआईपी पार्टी में भूमिका कर सकती है। सैनी ने शनिवार को महागठबंधन से एक नाटकीय घटनाक्रम में वाकआउट किया था। लोजपा धमकी दे रही है कि अगर उसकी 42 सीटों की मांग पूरी नहीं हुई तो वह एनडीए से अलग हो जाएगी और जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। रोजगार के मोर्चे पर और राज्य के समग्र विकास पर सरकार के कथित विफलताओं के लिए लोजपा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts