कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपने-अपने घरों में हैं। इस लॉकडाउन से सबसे ज्यादा समस्या प्रवासी मजदूरों को हो रही है। पहले दिल्ली, फिर सूरत और मुंबई के बाद अब तेलंगाना में फंसे मजदूर घर वापस जाने के लिए इकट्ठा हो गए। इस दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी उड़ गई।
Around 2,400 migrant labourers who were working at construction sites in IIT Hyderabad staged protest today morning, demanding they be sent back to their homes: Sangareddy Rural Police. #Telangana pic.twitter.com/xvhGaIcFb2
— ANI (@ANI) April 29, 2020
सांगारेड्डी की ग्रामीण पुलिस ने बताया कि आईआईटी हैदराबाद के कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे लगभग 2400 प्रवासी मजदूर आज सुबह इकट्ठा हो गए और घर वापस भेजने की मांग करने लगे। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन भी किया।
पुलिस के मुताबिक उनमें से कुछ मजदूरों ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें एक जवान घायल हो गया वहीं, पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है।
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है। लेकिन इसके उलट हाल ही में मुंबई में यह अफवाह फैलाई गई थी कि ट्रेन खोली जाएगी। इस वजह से बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। बाद में पुलिस की करर्रवाई के बाद भीड़ हट गई।
Few of the migrant labourers pelted stones at police team deployed there; one cop received injuries & police vehicle was also damaged: Sangareddy Rural Police. #Telangana pic.twitter.com/8svEwLKSXT
— ANI (@ANI) April 29, 2020
इससे पहले दिल्ली में भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हुई थी। दिल्ली और यूपी के बॉर्डर पर प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए थे। इसके बाद उन्हें बसों के सहारे घर तक छोड़ा गया। हाल में गुजरात में सूरत की सड़कों पर भई ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।