लॉकडाउन 4 (Coronavirus Lockdown) रविवार की रात 12 बजे खत्म होने जा रहा है। केंद्र सरकार इस पर मंथन कर रही है कि अब आगे ‘लॉकडाउन’ शब्द के इस्तेमाल से किस तरह बचा जाए। 1 जून से देश के 13 शहरों को छोड़कर देश के बाकी सभी हिस्सों से पाबंदियों (Lockdown Restrictions ) को हटाया जा सकता है।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार एक नई गाइडलाइंस (New Guidelines after Lockdown 4.0) पर काम कर रही है, जिसके तहत 1 जून से देश के ज्यादातर हिस्सों से लॉकडाउन की पाबंदियां खत्म कर दी जाएंगी। अधिकारियों ने हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि देश के 13 शहरों को छोड़कर बाकी सभी हिस्सों से पाबंदियों को हटाया जा सकता है। होटलों, मॉल्स और रेस्ट्रॉन्ट्स को भी 1 जून से खोलने की इजाजत दी जा सकती है।
31 मई को जारी हो सकती हैं नई गाइडलाइंस
गुरुवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने नई गाइडलाइंस को लेकर मंथन किया। 31 मई को अगले 15 दिनों के लिए देशभर में लागू किए जाने वाले दिशानिर्देशों को जारी किया जा सकता है।
इन 13 शहरों में पाबंदियां रह सकती हैं बरकरार
इन 13 शहरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता/हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टु और तिरुवलुर में पाबंदियों को आगे भी जारी रखा जा सकता है।
चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे होटल
होटल, मॉल्स, रेस्ट्रॉन्ट्स को 1 जून से खोलने की इजाजत दी जा सकती है। हालांकि, होटलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। इस बारे में सरकार जल्द ही फैसला लेगी। फिलहाल देश में हॉस्पिटैलिटी सर्विस पूरी तरह बंद है। अभी सिर्फ वही होटल काम कर रहे हैं जहां कोरोना के खिलाफ जंग में डटे पुलिसकर्मी, अधिकारी और हेल्थकेयर वर्करों को रखा गया है।
रविवार को ‘मन की बात’ में कुछ बातें स्पष्ट कर सकते हैं पीएम
इस बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने ईटी को बताया कि यह भी मुमकिन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ‘मन की बात’ में लॉकडाउन के अगले चरण को लेकर कुछ बातें स्पष्ट करें। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला लिया जाना अभी बाकी है।
‘लॉकडाउन’ शब्द से परहेज को लेकर चर्चा जारी
एक अधिकारी ने बताया कि इस बात पर मंथन चल रहा है कि किस तरह अब आगे से लॉकडाउन जैसे शब्द के इस्तेमाल से बचा जाए। उन्होंने बताया कि राज्यों को पूरे अधिकार दिए जाएंगे कि अगर उन्हें जरूरी लगा तो सख्ती कर सकते हैं। शहरों के हालात के मद्देनजर राज्य यह फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे कि वहां दी गई ढील को वापस लेकर और ज्यादा सख्ती की जाए या नहीं।
खुल जाएंगे ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मेट्रो के लिए इंतजार
सूत्रों ने बताया कि 1 जून से ज्यादातर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के साथ शुरू किया जा सकता है लेकिन मेट्रो के संचालन को अभी इजाजत दिए जाने की संभावना कम है।
Delhi: Vehicles queue up at Badarpur-Faridabad border as Police personnel check passes and IDs of people, commuting through the route. Haryana govt has sealed borders with the national capital in wake of increasing number of #COVID19 cases. pic.twitter.com/kNbMLle3Xo
— ANI (@ANI) May 30, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें