दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, CM केजरीवाल कर सकते हैं घोषण
नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार से केवल एक स्थान पर 18 से 44 वर्ष के लोगों का निशुल्क वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया गया है. कोरोना की रोकथाम के लिए 18 से 44 वर्ष के लोगों को यह वैक्सीन दी जा रही है. हालांकि अभी महज कुछ ही लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना संभव हो पा रहा है. दिल्ली सरकार के मुताबिक फिलहाल उनके पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. वैक्सीन उपलब्ध होने के उपरांत अगले एक-दो दिन में पूरी तैयारियों के साथ यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए और बढ़ाने का फैसला लिया है.
18 साल से उपर के लोगों को आज से वैक्सीन लगना शुरू हो चुका है। सरस्वती विहार स्थित पॉलीक्लिनिक के वैक्सीन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। जैसे-जैसे दिल्ली को वैक्सीन की खेप मिलेगी हम दिल्ली में टीकाकरण अभियान को तेज़ करेंगे। pic.twitter.com/e8zcwd4zEg
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 1, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें