प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ‘जान भी, जहान भी’ की बात कहकर साफ कर दिया है कि वे कोरोना वायरस (Coronavirus) से लोगों की जान बचाने के साथ ही उनकी आजीविका और अर्थव्यवस्था को भी बचाना चाहते हैं. ऐसे में लॉकडाउन को अब चरणबद्ध ढंग से हटाया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (14 अप्रैल) की सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वे कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर ऐलान कर सकते हैं। देशव्यापी बंद को बढ़ाने के लिए शनिवार (11 अप्रैल) को हुई अहम बैठक में अधिकांश राज्यों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाए, जिसके बाद से ही केंद्र इस मुद्दे पर विचार कर रही है।
उत्तर प्रदेश के कुल 550 पॉजिटिव मामलों में से 47 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है: उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद #coronavirus pic.twitter.com/NzIvrViMjB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2020
भारत में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए जारी कोशिशों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की थी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुख्य रूप से इस बात पर मुख्यमंत्रियों की राय ली कि संक्रमण रोकने के लिए 21 दिनों के देशव्यापी बंद को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं। समझा जाता है कि केंद्र सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के प्रयासों में शामिल सभी पक्षकारों और संबंधित एजेंसियों की भी राय ली है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने गत 24 मार्च को 2। दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि 14 अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली है। इससे पहले पीएम मोदी के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान करने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वियतनाम के प्रधानमंत्री के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने #COVID19 महामारी से उत्पन्न स्थिति और इस चुनौती से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की: प्रधानमंत्री कार्यालय pic.twitter.com/nCfTgbANbe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2020
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9000 के पार, 308 की मौत
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 796 नए मामले दर्ज किए जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 35 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 308 पर पहुंच गया है। देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 9152 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 71 विदेशी मरीज शामिल हैं। अभी तक कोरोना संक्रमित 716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना से 149, जबकि दिल्ली में 24 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार (13 अप्रैल) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 1985 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 149 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 22 लोगों की मौत हुई और 224 लोग संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटों में 85 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण कुल 1154 लोग पीड़ित हुए हैं तथा इस दौरान पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या छह बढ़कर 24 हो गई है। इसके बाद तमिलनाडु में सबसे अधिक 1043 लोग संक्रमित हैं और पिछले 24 घंटों में एक और व्यक्ति की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 11 हो गई है
Maharashtra:Mango business severely affected due to countrywide #CoronavirusLockdown. ‘Half of the stock that we've is not being sold as there're no customers in the market. Also, we're facing problems in transporting it to other cities‘,says Balraj Bhosle, a mango trader in Pune pic.twitter.com/NokCrF9Pem
— ANI (@ANI) April 13, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।