डीएसपी (DSP) दिनेश यादव ने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown) में पुलिस ने कड़ी नाकेबंदी कर रखी है. इस दौरान सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम डिंग नाके पर मौजूद थी
सिरसा. लॉकडाउन के दौरान अलर्ट पर सिरसा पुलिस ने एक कार में सवार दो लोगों को एक करोड़ रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया. इनके पास से 520 ग्राम हेरोइन (Heroin) बरामद हुई है. डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि सिरसा (Sirsa) अपराध अन्वेषण शाखा की टीम राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान एक कार को रुकवाया गया. कार की तलाशी में 520 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
Tamil Nadu: Police deployed, roads nearby Chetpet area of Chennai wear a deserted look after it was declared as a #COVID19 hostspot by the district administration. Vehicular movement is restricted in the area. pic.twitter.com/O9P5fV0jG5
— ANI (@ANI) April 15, 2020
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है. हेरोइन सिरसा के बड़ागुढ़ा व रानियां क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी. आरोपियों के खिलाफ़ डिंग थाना में अभियोग दर्ज कर लिया गया है. हेरोइन सप्लायर्स के बारे में अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है.
कार से हेरोइन बरामद
Sensex up by 600.47 points; currently at 31,290.49 pic.twitter.com/8SLR6lflpV
— ANI (@ANI) April 15, 2020
डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि लॉकडाउन में पुलिस ने कड़ी नाकेबंदी कर रखी है. इस दौरान सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम डिंग नाके पर मौजूद थी. एक कार को रुकवा कर तलाशी ली गई. कार से हेरोइन बरामद हुई. उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में तस्करी के दोनों आरोपी किस आधार पर कार लेकर दिल्ली गए थे इसकी भी जांच की जा रही है.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।