Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 voting Live: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आठ राज्यों की 49 सीटों पर आज 20 मई को मतदान होने जा रहा है. इस चरण में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर और महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित चार केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा.
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 voting Live: लोकसभा चुनाव 2024 का पांचवें चरण में 20 मई को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. 5वें चरण के मतदान की सबसे अहम बात यह है कि यह राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित चार केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला करेगा. आज लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट कर लोगों से खास अपील की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘सम्मानित मतदाता बंधुओं, लोक सभा चुनाव का कल पांचवा चरण है. मेरी अपील है कि आप सभी मतदान अवश्य करें. आपका अमूल्य वोट ‘सशक्त सुरक्षित भारत’ का आधार बनेगा और ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करेगा. ध्यान रहे- पहले मतदान करें-फिर जलपान करें!’
बिहार में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण एवं हाजीपुर में आज वोटिंग होगा. सारण और हाजीपुर सीट हॉट सीट बन चुकी है. बता दें कि हाजीपुर से चिराग पासवान और सारण से राजीव प्रताप रूडी के सामने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं. इसलिए यह सीट काफी सुर्खियों में है.
https://x.com/RahulGandhi/status/1792205808211554621
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें