मुंबई । बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास सैकड़ों प्रवासी कामगारों के इकट्ठा होने और इन सभी मजदूरों की भीड़ को उकसाने का आरोपी विनय दुबे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । आरोपित ने 18 अप्रैल को देशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी थी ।
कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट मुंबई में लॉकडाउन का दुश्मन कौन ?
इसने गलत जानकारी सोशल मीडिया पर डालकर आह्वान किया था कि श्रमिकों ट्रेन सेवाएं 14 अप्रैल से बहाल होंगी इसलिए एकत्रित हों और इस तरह से कई लोग कल बांद्रा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आकर बांद्रा में इकट्ठा होने की घटना के संबंध में 800‑1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया और देर रात इन सभी का मुख्य आरोपित गिरफ्त में आ गया ।
पुलिस को शक है कि विनय के सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से ही मंगलवार को हजारों प्रवासी कामगार बांद्रा स्टेशन पर प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हो गए। इनमें से ज्यादातर लोग बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल के थे। वे मांग कर रहे थे कि राज्य सरकार उनके गांव और कस्बे तक जाने के लिए ट्रेन की व्यवस्था करे। विनय को मंगलवार रात नवी मुंबई में ऐरोली से पकड़ा गया। उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां वह आजाद मैदान पुलिस की कस्टडी में रहेगा। मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 117, 153 ए, 188, 269, 270, 505 (2) और द महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 के तहत औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है। विनय को आज स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Andhra Pradesh: People were seen violating the lockdown near the 'red zone' area at Kummaripalem Centre in Vijayawada earleir today. #COVID19 pic.twitter.com/R2iQo2yjyY
— ANI (@ANI) April 15, 2020
ट्विटर पर विनय दुबे ने मजदूरों को लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने और भड़काने वाले कई पोस्ट किए हैं। इसके साथ ही विनय दुबे नाम के इस शख्स ने 18 अप्रैल को रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा होने के लिए आह्वान भी किया है। साथ ही प्रशासन से मांग की है कि मजदूरों को घर जाने के लिए ट्रेनें चलाई जाएं। विनय दुबे ने लिखा है, ” अगर 18 अप्रैल तक ट्रेने नहीं शुरू हुई तो देशव्यापी मजदूर आंदोलन होगा। सरकार ध्यान दें। अन्य राज्यों में अटके हुए लोगों को घर पहुंचाएं।” इस ट्वीट में विनय दुबे ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, पीएमओ के अलावा महाराष्ट्र, यूपी, झारखंड और बिहार के सीएम ऑफिस को भी टैग किया है। वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को एक बार फिर आश्वस्त किया कि लॉकडाउन कोई लॉक‑अप नहीं है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।