लोकडाउन-2 पश्चिम बंगाल: के राज्यपाल पुलिस,पैरामिलिट्री पर हो विचार गवर्नर

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार सामाजिक दूरी कायम करने और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने में विफल रही है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार सामाजिक दूरी कायम करने और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा, लेकिन सूबे की पुलिस और प्रशासन ऐसा करने में विफल रहा है। धनखड़ ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की विफलता को देखते हुए यह जिम्मेदारी उनसे लेकर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को देने की जरूरत पर विचार होना चाहिए।
https://twitter.com/jdhankhar1/status/1249246735488020482

धनखड़ ने किया ट्वीट, अर्धसैनिक बलों पर हो विचार

राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा। राज्य सरकार के अधीन पुलिस और प्रशासन शत-प्रतिशत तरीके से सामाजिक दूरी कायम रखने या धार्मिक समागमों पर रोक लगाने में विफल रहे हैं, इसलिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।’ राज्यपाल ने कहा कि लॉकडाउन सफल होना चाहिए और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की जरूरत पर विचार होना चाहिए। बता दें कि धनखड़ और राज्य सरकार के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं।

पश्चिम बंगाल से आती रही हैं परेशान करने वाली तस्वीरें
बता दें कि पश्चिम बंगाल से कई परेशान करने वाली खबरें और तस्वीरें आती रही हैं। कई ऐसे वीडियो सामने आए, जिसमें सूबे के मुर्शिदाबाद में लोग मस्जिद में नमाज पढ़ते और सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे गए। साथ ही सिलीगुड़ी से आई तस्वीरों में कई गैर-जरूरी वस्तुओं की दुकानें भी खुली देखी गईं। इसके अलावा मंगलवार को आसनसोल में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक भिड़ंत हुई थी। प्रदर्शनकारी अपने इलाके में बनाए गए एक क्वारंटीन सेंटर को हटाने की मांग कर रहे थे।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts