महाभारत से जीवन प्रबंधन
✒ मणी भट्टड
आईडिया टीवी न्यूज Exclusive:- महाभारत का आज का एपिसोड एक बहुत ही प्रेरक और वर्तमान समय के परिपेक्ष में समय की मांग है
वारणावत जाने से पहले सभी पांडुपुत्र माता कुंती सहित विदुर से मिलने पहुंचे। विदुर ने अवसर देखकर ज्येष्ठ पांडव धर्मराज युधिष्ठिर से एक प्रश्न पूछ लिया।
विदुर ने पूछा- ‘वत्स युधिष्ठिर! यदि जंगल में भीषण आग लग जाए तो कौनसे जानवर सुरक्षित रहेंगे? युधिष्ठिर ने कहा- तात, *जंगल में आग लगने पर स्वछंद और निर्भय घूमने वाले, शेर चीते, हाथी और सबसे तेज भागने वाले हिरण आदि सारे जानवर जलकर राख हो जाएंगे, परंतु बिलों में रहने वाले चूहे सुरक्षित रहेंगे। जंगल की अग्नि शांत होने के बाद वे पुनः बिलों से बाहर निकलकर पूर्ववत और शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर सकेंगे।
महात्मा विदुर युधिष्ठिर के जवाब से संतुष्ट होने के साथ ही निश्चिंत भी हो गए। बाद की कहानी भी सबको याद है कि किस तरह दुर्योधन द्वारा बनाए लाक्षागृह की आग से सभी पांडव सुरक्षित बाहर आ गए।
कहने का तात्पर्य यह है कि न सिर्फ दुनिया बल्कि भारत के वर्तमान हालात भले ही महाभारत काल जैसे नहीं हैं, लेकिन उससे सीख लेकर हम कोरोना वायरस जैसी खतरनाक और तेजी से फैल रही बीमारी से लड़ सकते हैं।
यदि हम बिलों में यानी अपने घर के भीतर ही रहेंगे तो इस वायरस का संक्रमण बढ़ नहीं पाएगा और जो लोग संक्रमित हैं उनको समय पर इलाज भी मिल पाएगा। अत: हम इस कहानी से सबक लें और अपने घरों में रहकर इस आग से न सिर्फ स्वयं को बल्कि अपने परिवार, शहर और देश को भी बचा सकते हैं।
हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में 100000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण का आंकड़ा 16 लाख के आसपास पहुंच चुका है। अत: इसे हलके में लेना न सिर्फ मूर्खता होगी बल्कि आत्मघाती कदम भी होगा। क्योंकि कोरोना रूपी दुर्योधन के ‘लाक्षागृह’ में पूरी दुनिया तिल-तिल कर जल रही है।
पूर्व में चीन ने कोरोना बनाया और महाभारत में पूरोचन (पूर्व में चीन) ने लाक्षागृह बनाया दोनों में एक बहुत बड़ी समानता है कि जैसे एक चिंगारी से लाक्षागृह जल गया था वैसे ही आपकी जरा सी लापरवाही से आपके घर कोरोनावायरस आ सकता है…….. तो घर में रहिए, सुरक्षित रहिए ……..
डॉ। नीता पारेख
नीटस ब्यूटी जोन कोटा का संस्थापक
सभी भारतीय बाल और सौंदर्य संघों से बड़े पदों पर जुड़ी हुई है
संस्थापक HADOTI BEAUTICIAN संघ
नीता पारेख देश के विभिन्न सामाजिक कार्यो से जुड़ी रहती है कोटा को देश विदेश में अपनी मेहनत लगन से बहुत से सम्मान दिलाले में नीता जी का अहम रोल रहता है आज की प्रेरणादायक कहानी उन्होंने आईडिया टीवी न्यूज के दर्शकों के लिए खास तौर पर भेजी है.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।