Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 13 मई को चौथे चरण और 20 मई को पांचवे चरण के लिए मतदान किया जाएगा। इस बीच आज देशभर में कई राजनीतिक जनसभाएं व चुनावी रैलियां की जाएंगी। पीएम मोदी झारखंड के चतरा में रैली करने वाले हैं।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चौथे चरण का मतदान 13 मई को किया जाएगा। वहीं पांचवे चरण के लिए मतदान 20 मई को किया जाएगा। बता दें कि चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान कराई जाएगी। वहीं पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर, छठे चऱण में 7 राज्यों की 57 सीटों पर और 1 जून को यानी सातवे और अंतिम चरण के लिए मतदान किया जाएगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा। इस बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड में कई स्थानों पर चुनावी रैली करने वाले हैं।
भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया का बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत मिलने पर आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया ने कहा, “उन्हें 1 जून तक जमानत दी गई है क्योंकि उनकी अपील थी कि उन्हें चुनाव प्रचार करने दिया जाए। 2 तारीख को उन्हें सरेंडर करना होगा।”
ओडिशा और झारखंड में पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और झारखंड में तूफानी चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ओडिशा के कंधमाल, बोलंगीर और बरगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे और झारखंड के चतरा में जनता से वोट की अपील करेंगे। साथ ही पीएम मोदी भुवनेश्वर मे भव्य रोड शो भी करने वाले हैं।
My interview to @NtvTeluguLive. Do watch! https://t.co/Kld9SSmZBG
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2024
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें