लंदन: लिज ट्रस को क्यों देना पड़ा इस्तीफा ? क्या अब ऋषि सुनक होंगे अगले पीएम ?

क्या अब ऋषि सुनक अगले पीएम होंगे ? लिज़ ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में ने राजनीतिक संकट हो गया है।

लंदन: ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने आखिर अपनी नियुक्त के छह हफ्ते के भीतर ही अपना इस्तीफा क्यों दिया। उनका 45 दिन का कार्यकाल ब्रिटेन के इतिहास में किसी पीएम का सबसे छोटा कार्यकाल है। लिज़ ट्रस ने गुरुवार को कहा कि वह प्रधान मंत्री के रूप में इस्तीफा दे रही थीं, उनके आर्थिक कार्यक्रम से नीचे लाया गया जिसने बाजारों के माध्यम से सदमे की लहरें भेज दीं और उन्हें विभाजित कर दिया।

ट्रस ने मीडिया को दिए बयान में कहा मैंने अपने वादों को पूरा नहीं किया। अपनी पार्टी का विश्वास खो दिया था। हालांकि, मैं मानती हूं कि स्थिति को देखते हुए, मैं वह जनादेश नहीं दे सकती, जिस पर मुझे कंजरवेटिव पार्टी ने चुना था। इसलिए मैंने महामहिम किंग से बात करके उन्हें सूचित किया है कि मैं कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही हूं,।

ब्रिटेन में राजनीतिक हलचल के बीच अब सबके मन में यही सवाल है कि क्या अब ऋषि सुनक अगले पीएम होंगे ? लिज़ ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में ने राजनीतिक संकट हो गया है। बता दे पिछले कुछ दिनों ने ब्रिटेन में राजनीतिक हलचल चल रहीं हैं। हाल ही में एक नये सर्वेक्षण में यह दावा किया गया था ब्रिटेन में यदि अभी कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व के लिए चुनाव कराये जाते हैं तो भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं प्रधानमंत्री लिज ट्रस को हरा देंगे। यह दावा किया गया।

इससे पहले बुधवार को ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन पर प्रवासियों को लेकर ड्राफ्ट नीतियों को लीक करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि उन्होंने इन सरकारी नीतियों को प्रकाशित होने से पहले ही अपने एक सहयोगी को भेजा था। जिसके बाद प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने सुएला ब्रेवरमैन से इस्तीफा देने को कहा था।भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन के पिता गोवा मूल के और मां तमिल मूल हैं। इसके अलावा सुएला भारत विरोधी बयान देने के कारण भी विरोधियों के निशाने पर थीं। बता दें कि प्रधानमंत्री लिज ट्रस सरकार संकट से जुझ रही है। इससे पहले वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त किया गया था।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts