नई दिल्लीः बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 62.50 रुपये घटा

इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी.

नई दिल्लीः बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 62.50 रुपये की कटौती की गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम होने से दाम कम किये गये हैं.

इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. नई दरें बुधवार मध्यरात्रि से लागू होंगी. ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद करना होता है.

कंपनी के अनुसार इससे पहले जुलाई की शुरूआत में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी. कुल मिलाकर जुलाई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 163 रुपये कम हुई है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts